पोटका गांव की भूमि अधिग्रहण का विरोध
पोटका प्रा विद्यालय मैदान में ग्रामसभा चक्रधरपुर : पोटका प्राथमिक विद्यालय मैदान में गुरुवार को ग्रामीण मुंडा बागुन जामुदा की अध्यक्षता में ग्रामसभा हुई. इसमें झामुमो किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंबरू जामुदा उपस्थित थे. सभा में ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर चर्चा हुई. चंद्री पंचायत के पोटका गांव की जमीन अधिग्रहण कर नगर पर्षद को […]
पोटका प्रा विद्यालय मैदान में ग्रामसभा
चक्रधरपुर : पोटका प्राथमिक विद्यालय मैदान में गुरुवार को ग्रामीण मुंडा बागुन जामुदा की अध्यक्षता में ग्रामसभा हुई. इसमें झामुमो किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंबरू जामुदा उपस्थित थे.
सभा में ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर चर्चा हुई. चंद्री पंचायत के पोटका गांव की जमीन अधिग्रहण कर नगर पर्षद को हस्तानांतरित करने की कोशिश का विरोध किया गया. ग्रामीणों ने कहा कि यहां बाहरियों को बसाने की नीयत सेऐसा किया जा रहा है. चंबरू जामुदा ने कहा कि अगर पदाधिकारी हमारे विरोध को नहीं मानते हैं, तो क्षेत्र के ग्रामीणों संग मिल कर आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की जमीन बंदोबस्ती का अधिकार मुंडा-मानकी के हक में है. यह सरकारी पदाधिकारियों के अधिकार क्षेत्र में नहीं है. उक्त जमीन पर क्षेत्र के संथाल समुदाय का श्मशान घाट है.
ग्रामीणों ने पूर्वजों से उस जमीन को गोचर के लिए सुरक्षित रखा है. मौके पर मानकी रामेश्वर बोदरा, लाल माझी, बाचु दोंगो, जेना पुरती, चुंगी हेंब्रम, सुनील तैसुम, सुनील दोंगो, सिरका जामुदा, सोना दोंगो, गजपति गोप, सुभाष सुंबरूई, सागर बोदरा समेत ग्रामीण मौजूद थे.
ग्रामीणों ने कहा-बाहरियों को यहां बसाने की हो रही साजिश