दो माह से ऐब्सेंट बच्चा छीजित कहलायेगा

सदर व नगरपालिका क्षेत्र के शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी आयोजित चाईबासा : मारवाड़ी हिंदी मध्य विद्यालय में शुक्रवार को सदर व नगरपालिका क्षेत्र के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधान शिक्षक-शिक्षिकाओं की मासिक गुरु गोष्ठी बीइइओ विपिन कुमार लालदास की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें दो दिनों में शिशु पंजी अद्यतन करने का निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2017 5:29 AM

सदर व नगरपालिका क्षेत्र के शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी आयोजित

चाईबासा : मारवाड़ी हिंदी मध्य विद्यालय में शुक्रवार को सदर व नगरपालिका क्षेत्र के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधान शिक्षक-शिक्षिकाओं की मासिक गुरु गोष्ठी बीइइओ विपिन कुमार लालदास की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें दो दिनों में शिशु पंजी अद्यतन करने का निर्देश देते हुए बीइइओ ने बताया कि दो माह से अनुपस्थित बच्चा छीजित कहलायेगा. इसके अलावा उन्होंने जिस विद्यालय प्रबंधन समिति का कार्यकाल खत्म हो गया है,
वहीं पुनर्गठित करने तथा स्कूल में नामांकित बच्चों के माता-पिता में से ही समिति के सदस्य चुनने को कहा. उन्होंने स्कूलों में मध्याह्न भोजन किसी भी हालत में बंद नहीं करने का निर्देश दिया. साथ ही, बीइइओ ने सभी शिक्षकों से सदर प्रखंड के टाटा कॉलेज कॉलोनी मध्य विद्यालय में जनजातीय जीवन दर्शन पर आधारित संग्रहालय शुरू करने में सबसे सहयोग का आग्रह किया.
बीपीओ पार्थसारथी राय ने सभी पंचायतों के स्कूलों में एसएमसी प्रशिक्षण दिलाने के लिए राशि प्रशिक्षण हेतु बनाये गये केंद्र की खर्च राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने को कहा. उन्होंने बताया कि सत्र 2015-16 में छूटे बच्चों को किट के लिए राशि दी जायेगी, जिसके लिए उन्होंने शिक्षकों से ऐसे बच्चों का बैंक खाता व आधार नंबर जमा कराने को कहा. बीपीओ जयपाल जामुदा ने बेंच-डेस्क की दूसरी किस्त का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा कराने का भी निर्देश दिया. उन्होंने विद्यालय व संकुल स्तर पर स्तरोन्नयन कार्यक्रम के तहत बच्चों में सुलेख, क्विज, चित्रांकन, वाद-विवाद, गणित व विज्ञान से संबंधित कार्यक्रम आयोजित कराने को कहा. मौके पर सुजीत कुमार विश्वकर्मा, महेश सिंह, कृष्णा देवगम, अहमद कमरेन अर्शी, वशिष्ठ प्रधान, विजय प्रताप, बेलमती बोयपाई, संगीता सवैयां, विजय लक्ष्मी हेंब्रम, आशुतोष सिन्हा, लेखा सिंह, गीता प्रधान, अरुण चन्द्र, हरिशंकर प्रसाद, पूनम मिंज, सीआरपी प्रेम गिरि, आस्तिक सोरेन, निरूपचन्द, प्रतिमा कालुंडिया आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version