सिर्फ 25 हजार घरों में बन रहा है सरकारी सिलेंडर-चूल्हे पर खाना
Advertisement
मात्र साढ़े तीन माह बाकी, योजना के 50 फीसद कनेक्शन भी नहीं बंटे
सिर्फ 25 हजार घरों में बन रहा है सरकारी सिलेंडर-चूल्हे पर खाना किसी गरीब की राशन के बिना भूख से मौत न हो : उपायुक्त अब सिंगल विंडो सिस्टम से बनेंगे राशन व आधार कार्ड : उपायुक्त चाईबासा : उपायुक्त अरवा राजकमल ने शुक्रवार को आपूर्ति विभाग व उज्ज्वला योजना की समीक्षा की. समीक्षा के […]
किसी गरीब की राशन के बिना भूख से मौत न हो : उपायुक्त
अब सिंगल विंडो सिस्टम से बनेंगे राशन व आधार कार्ड : उपायुक्त
चाईबासा : उपायुक्त अरवा राजकमल ने शुक्रवार को आपूर्ति विभाग व उज्ज्वला योजना की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में पता चला कि आगामी 31 मार्च तक 1.33 लाख सिलिंडर व चूल्हा बांटने का लक्ष्य है, लेकिन योजना क्रियान्वयन की अवधि के साढ़े तीन माह बचे रहने पर भी अब तक लगभग 25 हजार लाभुकों के बीच ही उज्ज्वला योजना के तहत नि:शुक्ल चूल्हा व गैस सिलिंडर दिये जा सके हैं. विभागीय अधिकारियों व गैस एजेंसी के प्रतिनिधियों के यह कहने पर कि आवेदन नहीं आ रहे हैं,
उपायुक्त ने नाराजगी जतायी. डीसी ने इस माह की अंतिम तारीख तक लक्ष्य के 50 फीसदी सिलिंडर व चूल्हे लाभुकों में वितरित करने का आदेश दिया. आंगनबाड़ी केंद्रों में राशन नहीं पहुंचने की भी शिकायत आने की बात डीसी ने कही. उन्होंने इसपर गंभीरता से कार्य करने का निर्देश दिया. चाईबासा एसडीओ आर रोनिटा, जिला आपूर्ति पदाधकारी, विभिन्न प्रखंडों के एमओ, डीलर, गैस एजेंसियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.
बिरहोर जहां रह रहे हैं, वहां पहुंचेगा उनका राशन : बिरहोरों को राशन नहीं देने का मुद्दा आने पर डीसी को बताया गया कि बिरहोर गांव छोड़कर कहीं और चले गये हैं. इस कारण उनको राशन नहीं दिया जा सका. इस पर डीसी ने बिरहोर वर्तमान में जहां रह रहे हैं, वहीं उनका राशन पहुंचाने को कहते हुए बीडीओ को यह सुनिश्चित कराने को कहा.
सिंगल विंडो सिस्टम से बनेगा राशन व आधार कार्ड
उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि राशन कार्ड व आधार कार्ड बनाने में काफी शिकायतें आ रही हैं. इस समस्या के समाधान के लिए उपायुक्त ने चाईबासा में सिंगल विंडो सिस्टम खोलने का निर्देश दिया. अब सिंगल विंडो सिस्टम में आकर कोई भी राशन, आधार कार्ड बनवा सकता है. प्रखंड के लोग भी यहां आकर आवेदन दे सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement