बाल मजदूरी की शिकायत पर किराना दुकान में की छापामारी

चक्रधरपुर : मुख्यमंत्री जन संवाद में शिकायत के बाद शनिवार को बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत एनएच-75 मुख्यमार्ग पर संचालित टिटू किराना स्टोर्स में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पवन व जगन्नाथपुर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी निर्मल कुमार के नेतृत्व में छापामारी की गयी. छापामारी के पश्चात चिह्नित श्रमिक प्रवीण प्रधान से पूछताछ की गयी. श्रमिक प्रवीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2017 5:14 AM

चक्रधरपुर : मुख्यमंत्री जन संवाद में शिकायत के बाद शनिवार को बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत एनएच-75 मुख्यमार्ग पर संचालित टिटू किराना स्टोर्स में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पवन व जगन्नाथपुर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी निर्मल कुमार के नेतृत्व में छापामारी की गयी. छापामारी के पश्चात चिह्नित श्रमिक प्रवीण प्रधान से पूछताछ की गयी. श्रमिक प्रवीण प्रधान को पूछताछ के लिये चक्रधरपुर थाना लाया गया. श्रमिक के पिता साधु प्रधान प्रवीण का आधार कार्ड लेकर थाना पहुंचे.

जांचों उपरांत छापामारी दल ने प्रवीण कुमार की उम्र 14 वर्ष के ऊपर पायी. श्रमिक प्रवीण ने कम मजदूरी मिलने बात बतायी. इस पर अधिकारियों ने दुकानदार को सख्त निर्देश दिया कि सरकारी दर पर ही मजदूर को मजदूरी का भुगतान करे. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पवन ने कहा कि बाल मजदूरी कराने वाले प्रतिष्ठान के मालिक पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर चक्रधरपुर थाना के बाल कल्याण पदाधिकारी योगेंद्र मिश्रा व जुईदो कारजी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version