भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ जन आंदोलन
आनंदपुर. वन विश्रामगार में मानकी मुंडा संघ की आससभा सातों पंचायतों के मानकी, मुंडा, ग्राम प्रधान, ठेकेदार, डाकूवा एवं ग्रामीण शामिल हुए आनंदपुर : वन विश्रामगार भवन परिसर में मानकी मुंडा डाकुवा संघ एवं झारखंड आंदोलनकारी मंच के बैनर तले आमसभा हुई. जिसमें आनंदपुर प्रखंड के सातों पंचायत के मानकी, मुंडा, ग्राम प्रधान, ठेकेदार, डाकूवा […]
आनंदपुर. वन विश्रामगार में मानकी मुंडा संघ की आससभा
सातों पंचायतों के मानकी, मुंडा, ग्राम प्रधान, ठेकेदार, डाकूवा एवं ग्रामीण शामिल हुए
आनंदपुर : वन विश्रामगार भवन परिसर में मानकी मुंडा डाकुवा संघ एवं झारखंड आंदोलनकारी मंच के बैनर तले आमसभा हुई. जिसमें आनंदपुर प्रखंड के सातों पंचायत के मानकी, मुंडा, ग्राम प्रधान, ठेकेदार, डाकूवा एवं ग्रामीण शामिल हुए. आम सभा की अध्यक्षता मुंडा मानकी संघ आनंदपुर के अध्यक्ष जयवंत एक्का ने की.
इस दौरान वक्ताओं ने समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि ऑनलाइन मालगुजारी रसीद कटवाने, आय, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र बनाने में लोगों को काफी कठिनाई हो रही है. अतः हमें एकजुट होकर इसके खिलाफ आवाज बुलंद करने की जरूरत है. मुंडा, मानकी संघ के अनुमंडल अध्यक्ष बिरसा मुंडा ने कहा कि शिक्षा के नाम पर स्कूलों में भोजन दिया जा रहा है.
शिक्षकों के अभाव के कारण शिक्षा की गुणवत्ता में कमी आ रही है. भूमि अधिग्रहण बिल पास होने के खिलाफ जन आंदोलन चलाया जायेगा. संघ द्वारा युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा. आमसभा के दौरान पारम्परिक स्वशासन व्यवस्था कायम रखने, आदिवासी हितों की रक्षा संबंधित कई बातों पर चर्चा की गयी. मौके पर सुनीता कंडुलना, आनंद मसीह तोपनो, गोपाल सिंह, सनिका कंडायबुरु, चामू कुमार सिंह, अंजन सिंह, सुशील टोप्पो, ध्रुव सिंह सहित ग्रामीण मौजूद थे.