दारोगा ने दुकानदार को दी झूठे मामले में फंसाने की धमकी

बड़बिल: एएसआइ ने सुबह दुकान से खरीदा मोबाइल, शाम को वर्दी की दिखायी हनक मोबाइल में डेट, टाइम था पर वार (दिन) नहीं होने पर बिगड़े एएसआइ थाना में सिपाही से कर्ज लेकर मोबाइल दुकानदार ने एएसआइ को दिया पीड़ित दुकानदार ने एसपी को डाक के माध्यम से भेजा एफआइआर बड़बिल : रुगड़ी थानांतर्गत लोईपाड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2017 5:16 AM

बड़बिल: एएसआइ ने सुबह दुकान से खरीदा मोबाइल, शाम को वर्दी की दिखायी हनक

मोबाइल में डेट, टाइम था पर वार (दिन) नहीं होने पर बिगड़े एएसआइ
थाना में सिपाही से कर्ज लेकर मोबाइल दुकानदार ने एएसआइ को दिया
पीड़ित दुकानदार ने एसपी को डाक के माध्यम से भेजा एफआइआर
बड़बिल : रुगड़ी थानांतर्गत लोईपाड़ा स्थित मां मोबाइल दुकान के मालिक को रुगड़ा थाना के एएसआइ दिलेश्वर नायक द्वारा परेशान किये जाने तथा थाना पकड़ ले जाकर झूठे मामले में फंसाने की धमकी दिये जाने का मामले प्रकाश में आया है. पीड़ित दुकानदार ने क्योंझर के एसपी को डाक के जरिये शिकायत की है. दुकानदार के अनुसार एएसआइ नायक शुक्रवार को उसकी दुकान पर आये तथा 2600 रुपये में नोकिया का 216 मॉडल का एक मोबाइल खरीद कर ले गये. शाम 5 बजे वे दुबारा दुकान आकर उसे गाली देते हुए शिकायत की कि फोन में तारीख और समय तो आ रहा है, लेकिन दिन क्यों नहीं आ रहा.
इस पर उसने कंपनी द्वारा उक्त फीचर नहीं डाले जाने की बात करते हुए दूसरा सेट ले लेने का ऑफर किया, लेकिन वे उसे देख लेने की धमकी देते हुए लौट गये. रात 7 बजे के करीब वे दुबारा अन्य पुलिस कर्मियों के साथ आये जब वह दुकान बंद कर घर जा रहा था. वे उसे जबरन पुलिस की गाड़ी में बिठाकर थाना ले गये तथा वहां गाली-गलौज करते हुए उसे अवैध शराब के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने लगे. दुकानदार ने उस समय उसके पास मौजूद 1900 रुपये देते हुए शनिवार को बाकी 700 रुपये लौटा देने को कहा, लेकिन वे अभी के अभी पूरे पैसे देने को कहने लगे. इस पर उसने बैंक से पैसे ट्रांसफर करने की बात करते हुए उनका एकाउंट नंबर मांगा तो वे उन्हें फंसाने का आरोप लगाते हुए और भड़क उठे. इसके बाद दुकानदार ने वहीं के मो वाहिद नामक एक अन्य पुलिसकर्मी से रुपये उधार लेकर उन्हें वापस किया, तब एएसआइ ने उसे मोबाइल लौटाया तथा उसे छोड़ा. दुकानदार ने शनिवार को क्योंझर के एसपी को डाक से एएसआइ के खिलाफ लिखित एफआइआर भेजा है.

Next Article

Exit mobile version