सड़क पर गिरी डाली से दो बाइक टरायी, तीन घायल
चाईबासा : चाईबासा-चक्रधरपुर मार्ग पर बारीपी गांव के पास दो बाइकों की सीधी टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. घटना शनिवार दिन की है. घायलों में मुफ्फसिल थाना के डिलियामार्चा निवासी संजय दास, अमन सोरेन व गुटुसाई स्थित बोदरा निवास निवासी आकाश पात्रो है. अमन का बायां पैर टूट गया है. जानकारी के अनुसार […]
चाईबासा : चाईबासा-चक्रधरपुर मार्ग पर बारीपी गांव के पास दो बाइकों की सीधी टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. घटना शनिवार दिन की है. घायलों में मुफ्फसिल थाना के डिलियामार्चा निवासी संजय दास, अमन सोरेन व गुटुसाई स्थित बोदरा निवास निवासी आकाश पात्रो है. अमन का बायां पैर टूट गया है. जानकारी के अनुसार उक्त तीनों दो बाइक पर सवार होकर चक्रधरपुर वाल पेंटिंग करने जा रहे थे. इस दौरान बारीपी के पास सड़क पर गिरी पेड़ की एक डाली एक बाइक के चक्का में फंस गयी. इसके बाद बाइक अनियंत्रित होने से पीछे आ रहे आकाश पात्रो की बाइक से टकरा गयी. इससे दोनों बाइक पर सवार तीनों लोग घायल हो गये. तीनों घायलों को सदर अस्पताल लाया गया.