टाटा एस से भिड़कर बाइक सवार की मौत
तांतनगर के खेड़िया सिंद्री गांव में हुई दुर्घटना, टाटा एस का चालक मौके से हुआ फरार तांतनगर : चाईबासा-भरभरिया सड़क पर तांतनगर ओपी अतंर्गत खेड़िया सिंद्री गांव के पास शनिवार को टाटा एस (छोटा हाथी) व बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी […]
तांतनगर के खेड़िया सिंद्री गांव में हुई दुर्घटना, टाटा एस का चालक मौके से हुआ फरार
तांतनगर : चाईबासा-भरभरिया सड़क पर तांतनगर ओपी अतंर्गत खेड़िया सिंद्री गांव के पास शनिवार को टाटा एस (छोटा हाथी) व बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, तांतनगर के सोलपाड़ा गांव का निवासी सूरज महाराणा (22) होंडा शाइन (जेएच 05 बीआर 9172) पर सवार होकर कहीं जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रहे टाटा एस से उसकी टक्कर हो गयी. धक्का लगने से बाइक सवार बहुत दूर जाकर गिर गया और सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद छोटा हाथी का चालक वाहन लेकर भाग निकला. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस टाटा एस के चालक की खोजबीन में जुटी हुई है.
तेज रफ्तार में थे दोनों वाहन, युवक ने नहीं पहनी थी हेलमेट
बताया जा रहा है कि छोटा हाथी व होंडा शाइन दोनों की गति बहुत तेज थी. माथे में हेलमेट नहीं होने के कारण बाइक सवार के माथे में गंभीर चोटें आ गयीं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक ने हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच सकती थी.