मनोहरपुर. जिला प्रशासन की ओर से मनोहरपुर प्रखंड के 11 बूथों को परिवर्तित किया गया है. साथ ही जगन्नाथपुर विधानसभा के टोंटो प्रखंड के भी 3 बूथों को मनोहरपुर प्रखंड के रोआम गांव के रिलोकेट किया गया है. जानकारी के मुताबिक बूथ संख्या 32 और 33 उमवि घाटकुड़ी को प्राथमिक विद्यालय रोआम में परिवर्तित किया गया है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय झारबेड़ा के बूथ संख्या 3 को उमवि सिरका, उउवि रेड़ा स्थित बूथ संख्या 16 को उमवि सागजुड़ी, उमवि बिटकिलसोय के बूथ संख्या 21 को उमवि तिरिलपोसी, उमवि कुमड़ी स्थित बूथ संख्या 23 को उउवि छोटानागरा, उमवि मरांगपोंगा स्थित बूथ संख्या 24 को प्रावि सोनापी, प्रावि कसियापेचा स्थित बूथ संख्या 34 को आंगनबाड़ी केंद्र रोआम, उमवि दुईया के बूथ संख्या 31 को उउवि दोदारी, उमवि रोंगो के बूथ संख्या 220 को उत्क्रमित उच्च विद्यालय पोसैता और प्रावि कोलबोंगा के बूथ संख्या 254 को उमवि रावंगदा में रिलोकेट कर दिया गया है. वहीं टोंटो प्रखंड के मवि बुंडू के बूथ संख्या 221, उमवि बांकी के बूथ संख्या 222 और 223 को मनोहरपुर प्रखंड के रोआम स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में रिलोकेट किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है