प्रमुख-उप प्रमुख के खिलाफ लाया जाये अविश्वास प्रस्ताव
नोवामुंडी. पंसस ने ब्लॉक ऑफिस पर किया प्रदर्शन, कहा नोवामुंडी : नोवामुंडी प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग पर मंगलवार को पंचायत समिति सदस्य संजीव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में ब्लॉक ऑफिस पर प्रदर्शन किया गया. वहीं बीडीओ से मिलकर नियमानुसार अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया पूरी करने की मांग […]
नोवामुंडी. पंसस ने ब्लॉक ऑफिस पर किया प्रदर्शन, कहा
नोवामुंडी : नोवामुंडी प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग पर मंगलवार को पंचायत समिति सदस्य संजीव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में ब्लॉक ऑफिस पर प्रदर्शन किया गया. वहीं बीडीओ से मिलकर नियमानुसार अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया पूरी करने की मांग की. बीडीओ ने आवश्यक कार्रवाई के लिए जगन्नाथपुर एसडीओ के पास अग्रसारित करने का भरोसा दिया.
आरोपों की होगी जांच : प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक प्रमुख व उप प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव के लिये आरोपों की जांच की जायेगी. आरोप सही पाये जाने पर ही अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकेगा.
अविश्वास प्रस्ताव पर 22 पंससों में 17 के हस्ताक्षर: अविश्वास प्रस्ताव पर 22 में से 17 पंसस के हस्ताक्षर का दावा किया गया. इसमें संजीव कुमार गुप्ता, अनिता पुरती, पद्मावती केसरी, सरस्वती पुरती, ज्योति दास, शारदा गोप, सरिता केरकेट्टा, गणेश लागुरी, सुमन लकड़ा, मालती पुरती, ललिता पुरती, घनश्याम बोबोंगा, रितेश, लक्ष्मी पुरती, प्रीतम गच्छाइत का हस्ताक्षर है. उप प्रमुख अपने बच्चे का इलाज के लिए वेल्लोर गयी हैं. वहीं प्रमुख व उप प्रमुख के समर्थकों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पंसस को अपने खेमा में लाने की कवायद शुरू कर दी है.
कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप
पंसस ने बीडीओ को बताया कि प्रखंड प्रमुख निर्वाचित होने के बाद नम्रता सुरेन गायब रहती हैं. किसी बैठक में नहीं पहुंचती हैं. वह केवल मानदेय उठा रही है. विकास कार्यों में सहयोग नहीं करती हैं. जबकि उप प्रमुख ज्योत्सना खिलार पर आरोप लगाया कि विभिन्न विभागों की निगरानी के लिए गठित 6 समितियों की बैठक नहीं करायी. कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतते हैं.