बहरागोड़ा कॉलेज छात्र संघ चुनाव में गड़बड़ी का आरोप, एबीवीपी ने रद्द करने की मांग की
बहरागोड़ा कॉलेज छात्र संघ चुनाव में गड़बड़ी का आरोप, एबीवीपी ने रद्द करने की मांग की विवि के डीएसडब्ल्यू को मांगपत्र के साथ वीडियो क्लिप सौंपा बूथ के सामने जेसीएम उम्मीदवारों का नाम लिखा पेपर चिपकाने का आरोप चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के तृतीय छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बहरागोड़ा कॉलेज […]
बहरागोड़ा कॉलेज छात्र संघ चुनाव में गड़बड़ी का आरोप, एबीवीपी ने रद्द करने की मांग की
विवि के डीएसडब्ल्यू को मांगपत्र के साथ वीडियो क्लिप सौंपा
बूथ के सामने जेसीएम उम्मीदवारों का नाम लिखा पेपर चिपकाने का आरोप
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के तृतीय छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बहरागोड़ा कॉलेज प्रशासन पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है. आरोप है कि चुनाव के दौरान कॉलेज प्रशासन की निगरानी में बूथ के सामने जेसीएम उम्मीदवारों का नाम लिखा पेपर चिपकाया गया था. एबीवीपी ने मांगपत्र सौंप कहा कि बूथ संख्या 1 में पीठासीन पदाधिकारी प्रो बीरबल हेम्ब्रम थे. हमारे बूथ अभिकर्ता ने प्रो बीरबल हेम्ब्रम से इसकी शिकायत की. उन्होंने इसे अनसुना कर दिया. प्रमाण के तौर पर छात्र संगठन ने एक वीडियो क्लीप भी दिया. संगठन ने बहरागोड़ा कॉलेज छात्र संघ चुनाव में अनियमितता बता इससे रद्द करने की मांग की. नये चुनाव होने तक बहरागोड़ा कॉलेज के छात्र प्रतिनिधि को विश्वविद्यालय संघ चुनाव में भाग लेने से रोकने की मांग की है. छात्र प्रतिनिधि प्रत्याशी चंदन सीट के नेतृत्व में डीएसडब्ल्यू प्रो एके उपाध्याय को मांगपत्र सौंपा.