profilePicture

सरकारी व प्रा.कार्यालयों में भी लटके रहे ताले

लंबी दूरी की बसें अपने पड़ाव पर ही रही खड़ी, यातायात प्रभावितप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2017 5:27 AM

लंबी दूरी की बसें अपने पड़ाव पर ही रही खड़ी, यातायात प्रभावित

मनोहरपुर/ बंदगांव : नक्सली बंदी का खासा असर मनोहरपुर व आसपास के क्षेत्रों के साथ बंदगांव में देखा गया. मनोहरपुर मुख्य बाजार क्षेत्र की दुकानें सुबह से बंद रही. लाइनपार, बैंक रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, कॉलेज रोड में अवस्थित सभी दुकान-प्रतिष्ठान बंद रहे. आनंदपुर बाजार भी पूर्ण रूप से बंद रहा. दोनों प्रखंड के तमाम सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय भी बंद रहे. सभी बैंक, पेट्रोल पंप भी बंद रहे. लंबी दूरी की बसें अपने पड़ाव पर ही खड़ी रही. जबकि गुवा, जामदा, किरीबुरू,बड़बिल, चाईबासा, जैंतगढ, जराइकेला, बिसरा, राउरकेला, आनंदपुर, घाट बाजार, रोबोकेरा आदि स्थानों पर जाने वाली छोटी गाड़ियां व बसें भी नहीं चली.
जिस कारण सड़क यातायात प्रभावित रहा. बंद के दौरान रेल परिचालन सामान्य रहा. चिरिया माइंस से ट्रांसपोर्टेशन, डिस्पैच आदि का काम बंद रहा. जराइकेला व चिरिया में भी बंद का असर देखा गया. जबकि नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा आहूत बंदी के कारण बंदगांव प्रखंड में एनएच 75 ई रांची चक्रधरपुर मार्ग में लबीं दूरी की वाहन नहीं चले. बंदगांव मुख्य बाजार भी बंद रहा. बैंक ऑफ इंडिया टेबो व बंदगांव शाखा भी बंद रहा. इधर कराइकेला, बंदगांव, हेसाडीह, टेबो के जिला पुलिस व सीआरपीएफ के जवान बंदी को लेकर गश्ती करते नजर आये.

Next Article

Exit mobile version