हरियाणा की टीम ने जीता रुंगटा महिला फुटबॉल

एसआर रुंगटा अकादमी की टीम को दो गोल से हराया वूमन ऑफ द मैच रही हरियाणा की पुष्पा रानी, अकादमी की सतावती बनी वूमन ऑफ द टूर्नामेंट गुवा : एसआर रुंगटा मेमोरियल महिला फुटबॉल प्रतियोगिता हरियाणा की टीम ने जीत ली. गुरुवार को खेले गये फाइनल मैच में हरियाणा ने एसआर रुंगटा अकादमी को 2-0 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2017 4:14 AM

एसआर रुंगटा अकादमी की टीम को दो गोल से हराया

वूमन ऑफ द मैच रही हरियाणा की पुष्पा रानी, अकादमी की सतावती बनी वूमन ऑफ द टूर्नामेंट
गुवा : एसआर रुंगटा मेमोरियल महिला फुटबॉल प्रतियोगिता हरियाणा की टीम ने जीत ली. गुरुवार को खेले गये फाइनल मैच में हरियाणा ने एसआर रुंगटा अकादमी को 2-0 से हराया. इससे पूर्व खेले गये सेमी फाइनल में हरियाणा की टीम ने सरायकेला को 1-0 से तथा एसआर रुंगटा अकादमी ने चाईबासा को 2-0 से हराया था. मंगलवार को आरंभ हुई दो दिवसीय यह प्रतियोगिता बुधवार (21 दिसंबर) को संपन्न हुई. समापन समारोह के मुख्य अतिथि रुंगटा माइंस के एमडी श्री रस्तोगी ने विजेता टीम को 15 हजार तथा उपविजेता को 10 हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया.
वूमन ऑफ द मैच का परस्कार हरियाणा टीम की पुष्पा रानी व वूमन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार एसआर रुंगटा अकादमी की सतावती को मिला. मौके पर आर अग्रवाल, डीएन परिडा, एलएन राउत, सिदरत, अजय कुमार मल्लिक, सुभाष चंद प्राधान, गुवा थाना प्रभारी संजय कुमार, मानस विश्वास, सुजाता विश्वास, फलविंदर सिंह, मुखिया चन्दमानी लागुरी, दुचा टोप्पो भी उपस्थित थे. रेफरी की भूमिका हरीश पुरती, प्रभात हाजरा, अनूप नाग, बंसत दास, जीवन हांसदा ने निभायी.

Next Article

Exit mobile version