कोयल नदी में किया जा रहा बालू का अवैध खनन
आनंदपुर : गोइलकेरा के पारलीपोस कोयल नदी से अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा है. बालू माफिया पारलीपोस के टुंगरीटोला घाट से हाइवा, डंपर एवं ट्रैक्टर के माध्यम से बालू की ढुलाई कर रहे है. बालू उठाने के लिए घाट पर जेसीबी मशीन लगायी गयी है. इस संबंध में पूछे जाने पर […]
आनंदपुर : गोइलकेरा के पारलीपोस कोयल नदी से अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा है. बालू माफिया पारलीपोस के टुंगरीटोला घाट से हाइवा, डंपर एवं ट्रैक्टर के माध्यम से बालू की ढुलाई कर रहे है. बालू उठाने के लिए घाट पर जेसीबी मशीन लगायी गयी है. इस संबंध में पूछे जाने पर गणेश परिडा, माइनिंग इंस्पेक्टर चाईबासा ने कहा कि मशीन से बालू उठाना पूर्णतः अवैध है. बालू जहां से उठाया जा रहा है, उस स्थान का निरीक्षण किया जायेगा. अवैध निकासी की जा रही है, तो सभी मशीन एवं वाहनों को जब्त किया जायेगा एवं कानूनी कार्रवाई की जायेगी.