चक्रधरपुर : नप के जेई को पिस्तौल दिखाकर धमकाने का मामला
नप के कार्यपालक पदाधिकारी व जेई नहीं थे कार्यालय में
आज फिर नप जाकर पूछताछ करेगी चक्रधरपुर पुलिस
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नप के जेई संदीप कुजूर को पिस्तौल दिखा कर धमकाने के मामले में गुरुवार को चक्रधरपुर थाना प्रभारी गोपानाथ तिवारी ने जांच की. उन्होंने नप कार्यालय पहुंचकर एक-एक बिंदू पर पड़ताल की. मालूम हो कि नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने 20 दिसंबर को भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष रूपेश साव के खिलाफ जेई को पिस्तौल की नोक पर डराने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की थी. इसके बाद थाना प्रभारी श्री तिवारी ने जांच शुरू की.
थाना प्रभारी ने नप कार्यालय के कर्मचारियों से पूछताछ की. उन्होंने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी श्री कुमार व जेई श्री कुजूर कार्यालय में मौजूद नहीं थे. इसके कारण उनसे पूछताछ नहीं हो सकी. लगभग दो घंटे तक थाना प्रभारी ने कर्मचारियों से पूछताछ की. उन्होंने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी व जेई से दूसरे दिन पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
