शहर के विकास से नहीं किया जायेगा समझौता
29 योजनाओं के प्रस्ताव पारित किये गये चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद बोर्ड की बैठक नप अध्यक्ष कृष्णा देव साह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अध्यक्ष श्री साह ने शहर के विकास के लिये सड़क, नाली, पेयजल सुविधा समेत अन्य 29 योजनाओं का प्रस्ताव पारित किया. नप अध्यक्ष कृष्णा देव साह ने कहा कि […]
29 योजनाओं के प्रस्ताव पारित किये गये
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद बोर्ड की बैठक नप अध्यक्ष कृष्णा देव साह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अध्यक्ष श्री साह ने शहर के विकास के लिये सड़क, नाली, पेयजल सुविधा समेत अन्य 29 योजनाओं का प्रस्ताव पारित किया. नप अध्यक्ष कृष्णा देव साह ने कहा कि शहर के विकास से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. प्राथमिकता के आधार पर सभी वार्ड में विकास कार्य किये जा रहे है.
शहरवासियों से शहर को साफ सुथरा व स्वच्छ रखने की अपील की . उन्होंने कहा कि 29 योजनाओं को चयन किया गया है. नववर्ष में सभी योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा. कहा कि दुकानदार, होटल मालिक कुड़ादान का उपयोग करे. स्लम बस्ती निर्माण में हो रही जमीन विवाद का हल निकाला जायेगा. वार्ड पार्षदों ने बोर्ड की बैठक में स्ट्रीट लाइट दुरुस्त करने, अधूरे योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने आदि की मांग की. वार्ड पार्षद शंभू साव ने शहर की ट्रैफिक को देखते हुए बाटा रोड को वनवे करने की मांग की.
इसके अलावा खुले नाली के ऊपर स्लेब लगाने, दुकान के बाहर सामान रखने वाले दुकानदार पर कार्रवाई करने, प्लास्टिक का उपयोग पर रोक लगा कर कार्रवाई करने, सभी वार्ड में विकास योजना लागू करने की मांग की. वहीं वार्ड पार्षद सोमनाथ रजक ने कहा कि एसबीएस योजना में कार्य कर रहे कर्मचारी की अवैध रूप से पैसा लेने की शिकायत मिली है. एसबीएम कर्मचारी जिसकी जरूरत नहीं है, उसे हटाने की मांग की. बैठक में राजस्व वसूली समेत शहर की विकास के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर चर्चा की गयी. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, उपाध्यक्ष आनंद कसेरा, सीटी मैनेजर विपीन विमल टोप्पो समेत वार्ड पार्षद मौजूद थे.