नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के सामने खरा उतरने की नयी चुनौती

नये उम्मीद व जोश के साथ कार्य करेंगे नव निर्वाचित छात्र प्रतिनिधि : कुलपति विवि के सीनेट हॉल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने छात्र प्रतिनिधियों को दिलायी शपथ चाईबासा : नयी उम्मीद व ऊर्जा के साथ नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधि कार्य करेंगे. कोल्हान विवि को आगे ले जाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है. उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2017 2:43 AM

नये उम्मीद व जोश के साथ कार्य करेंगे नव निर्वाचित छात्र प्रतिनिधि : कुलपति

विवि के सीनेट हॉल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने छात्र प्रतिनिधियों को दिलायी शपथ
चाईबासा : नयी उम्मीद व ऊर्जा के साथ नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधि कार्य करेंगे. कोल्हान विवि को आगे ले जाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है. उक्त बातें कोल्हान विवि की कुलपति डॉ शुक्ला महंती ने कहीं. वे शनिवार को सीनेट हॉल में आयोजित नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा बताई गयी समस्याअों का समाधान विवि छात्र प्रतिनिधियों के माध्यम से करेगा. मौके पर प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह ने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधियों काे जो जिम्मेदारी मिली है, उन पर खरा उतरना किसी चुनौती से कम नहीं होगा. हर छात्र प्रतिनिधि से पहले एक विद्यार्थी है.
जिदोपहर करीब 1.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रो एके उपाध्याय ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. मौके पर प्रॉक्टर डॉ एके झा, परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणी, कॉमर्स डीन डॉ राम प्रवेश प्रसाद, मानविकी डीन डॉ एसपी मंडल आिद मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version