10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर वस्तु से करो प्रेम: जयंतो

कराइकेला में धूमधाम से मना ठाकुर अनुकूल चंद्रजी का जन्मोत्सव बंदगांव : श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्रजी का जन्मोत्सव राजकीय बुनियादी विद्यालय कराइकेला परिसर में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर ऋतिक दा की अगुवाई में अनुष्ठानों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ वेद मांगलिक, शहनाई वादन व उषा कीर्तन के साथ हुआ. इसके […]

कराइकेला में धूमधाम से मना ठाकुर अनुकूल चंद्रजी का जन्मोत्सव

बंदगांव : श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्रजी का जन्मोत्सव राजकीय बुनियादी विद्यालय कराइकेला परिसर में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर ऋतिक दा की अगुवाई में अनुष्ठानों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ वेद मांगलिक, शहनाई वादन व उषा कीर्तन के साथ हुआ. इसके बाद सैकड़ों भक्तों ने बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा निकाली. यह यात्रा कराइकेला से पुरानाडीह होते हुए ऊपर टोला, बीच टोला होते हुए जगन्नाथ मंदिर तक पहुंची. इस दौरान भक्त जय राधे, राधे की जय जयकार करते रहे. शोभायात्रा सभा स्थल पर पहुंचने पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिसमें प्रवक्ताओं ने ठाकुरजी के दिव्य जीवन व वाणी पर अपने विचार रखे.
मुख्य प्रवक्ता जयंतो दास ने कहा कि संसार की हर वस्तु जीव-जंतु और मनुष्य से प्रेम करो. कहा कि ठाकुर जी का स्मरण करने पर जीवन धन्य हो जायेगा. मौके पर हरिकृष्णा नायक, संतानु कुमार, गंगा प्रसाद सिंह, गोकुल चंद्र महतो, अमरनाथ ठाकुर, शशिभूषण दास, हरिश महतो समेत अन्य ने भी अनुकूल चंद्रजी की जीवन पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम को सफल बनाने में केदार प्रधान, राजेश मंडल, तीरथ जामुदा, सोनु बारीक, अशोक प्रधान समेत अन्य ने योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें