सड़क हादसे में 5 लोग हुए घायल, दो गंभीर
मेला को देखकर वापस लौटने के क्रम में घटी घटना चक्रधरपुर : चक्रधरपुर व कराइकेला थाना अंतर्गत दो सड़क हादसे में पांच व्यक्ति घायल हो गये. दो की स्थिति गंभीर होने पर अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के पश्चात रेफर किया गया. क्रिसमस के मौके पर राजापारम गांव में आयोजित मेला को देखकर वापस लौटने […]
मेला को देखकर वापस लौटने के क्रम में घटी घटना
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर व कराइकेला थाना अंतर्गत दो सड़क हादसे में पांच व्यक्ति घायल हो गये. दो की स्थिति गंभीर होने पर अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के पश्चात रेफर किया गया. क्रिसमस के मौके पर राजापारम गांव में आयोजित मेला को देखकर वापस लौटने के क्रम में बाइक से अनियंत्रित होकर गिरने से सरजमडीह गांव निवासी रंजीत गागराई व अमन पुरती घायल हो गये. कराइकेला पुलिस ने दोनों घायलों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया.
रंजीत बोदरा की गंभीर स्थित को देखते हुये प्राथमिक उपचार के बाद उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया. वहीं दूसरी घटना में चक्रधरपुर थाना अंतर्गत पदमपुर गांव निवासी कलाई बोदरा एवं राम बोदरा बुढ़ीगोड़ा मेला देख कर बाइक से वापस घर लौट रहे थे. इसी क्रम में जेनाबेड़ा गांव के समीप पैदल जा रहे खैराडीह गांव निवासी मंगल सिंह बोदरा को धक्का मार दिया. जिससे मंगल सिंह बोदरा गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि कलाई बोदरा व राम बोदरा को हल्की चोट लगी. मंगल सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया.