मंझारी : खलिहानों में घुस धान खा जा रहे हाथी
बागान में लगी फसल पैरों से रौंद रहे हाथीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी […]
बागान में लगी फसल पैरों से रौंद रहे हाथी
खलिहान का धान बचाने के लिए रातभर जग रहे ग्रामीण
चाईबासा : मंझारी प्रखंड में हाथियों के उत्पात से ग्रामीण परेशान हैं. हाथियों से जान-माल की क्षति को लेकर लोग दहशत में हैं. हाथी शाम होते ही खलिहान में घुसकर धान चट कर जा रहे हैं. बीते एक सप्ताह से मेरोमहोनर पंचायत के गितिलपी, बुनुमलता, पातासाई, पुड़दा आदि गांव में हाथी उत्पात मचा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में करीब 12-13 हाथी हैं. हाथी जिस खलिहान में घुस रहे हैं. वहां का पूरा धान साफ कर दे रहे हैं. बागान में लगी फसलों को पैर से रौंद कर बर्बाद कर रहे हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि शाम होते ही हाथियों का झुंड गांव में घुस जाता है. हाथियों की चिघांड़ से पूरा गांव दहल जाता है. खलिहान का धान बचाने के लिए ग्रामीण रातजगा कर रहे हैं. सुखलाल कुंकल ने बताया कि हाथियों को भगाने के लिए फॉरेस्ट विभाग को लिखित शिकायत की गयी है. अबतक वन विभाग के पदाधिकारी सुधि लेने नहीं पहुचे हैं. हाथियों को भगाने का कोई उपाय नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हाथी दिन में गांव स्थित सिंगासो जंगल में चले जाते हैं.