शिक्षा ही समाज की बुनियाद मजबूत करती है : डॉ महतो

कुजू नदी तट पर कुड़मी समाज का मिलन सह वनभोज आयोजित चाईबासा : जिला कुड़मी समाज की ओर से सोमवार को कुजू नदी तट पर मिलन सह वनभोज आयोजित किया गया. इसमें समाज के काफी संख्या में लोग शामिल हुए. समारोह में कोल्हान विवि के फिजिक्स विभागाध्यक्ष डॉ डीएन महतो मुख्य अतिथि थे. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 5:23 AM

कुजू नदी तट पर कुड़मी समाज का मिलन सह वनभोज आयोजित

चाईबासा : जिला कुड़मी समाज की ओर से सोमवार को कुजू नदी तट पर मिलन सह वनभोज आयोजित किया गया. इसमें समाज के काफी संख्या में लोग शामिल हुए. समारोह में कोल्हान विवि के फिजिक्स विभागाध्यक्ष डॉ डीएन महतो मुख्य अतिथि थे. उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षा की जरूरत है. शिक्षा के बिना समाज की बुनियाद मजबूत नहीं होती. इसके लिए सबको एकजुट होकर आगे आने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जिस समाज में शिक्षा की बुनियाद कमजोर हो, वह आगे नहीं बढ़ सकता. उन्होंने कहा कि मिलन समारोह तो एक बहाना है, मकसद सबको एक साथ लाना है. मौके पर समाज के बुद्धिजीवियों ने भी एकजुटता की जरूरत बतायी.
समारोह में बच्चों के लिए दौड़, बैलून फोड़ आदि प्रतियोगिताएं व महिलाओं के लिए हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष अर्जुन महतो, सम्मानित अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, सचिव राजेश महतो, अधिवक्ता प्रह्लाद महतो, सतीश चन्द्र महतो, किशोर महतो, अनिल महतो, प्रयाग महतो, अशोक महतो, तिलक महतो, शशि प्रकाश महतो, विद्याधर महतो आदि काफी संख्या में समाज के महिला-पुरुष व बच्चे उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version