तेज डीजे बजाने वालों पर होगी कार्रवाई

चक्रधरपुर : नववर्ष पर शांति-व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कसी कमर शहर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी चक्रधरपुर : नववर्ष पर शांति व्यवस्था को लेकर चक्रधरपुर पुलिस सक्रिय हो गयी है. इसे ध्यान में रखते हुए पिकनिक स्थलों, मुख्य सड़कों, मुहल्लों में पुलिसिया गश्ती बढ़ा दी गयी है. इधर, शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के डीजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2017 4:57 AM

चक्रधरपुर : नववर्ष पर शांति-व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कसी कमर

शहर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी
चक्रधरपुर : नववर्ष पर शांति व्यवस्था को लेकर चक्रधरपुर पुलिस सक्रिय हो गयी है. इसे ध्यान में रखते हुए पिकनिक स्थलों, मुख्य सड़कों, मुहल्लों में पुलिसिया गश्ती बढ़ा दी गयी है. इधर, शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के डीजे व साउंड बॉक्स मालिकों को चक्रधरपुर थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने लिखित सूचना देते हुए कहा है कि ऊंची आवाज पर बाजा बजाने वाले पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी. वहीं डीजे मालिकों को तेज आवाज पर बजाने का दबाव डालने वालों पर भी कार्रवाई की जायेगी.
नववर्ष पर बोदड़ा पुल, पंप हाउस समेत अन्य पिकनिक स्पॉट के अलावा भारत भवन, पवन चौक, असलम चौक समेत अन्य स्थानों में भारी संख्या में पुलिस बल व दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त रहेंगे. नशे में वाहन चलाने एवं वाहन पर डीजे बजाने वालों को भी नहीं बख्शा जायेगा. थाना प्रभारी श्री तिवारी ने बताया कि नववर्ष पर सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर सादे लिबास में पुलिस तैनात रहेगी. इसके अलावा सीसीटीवी से भी हुड़दंगियों पर नजर रखी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version