दो माह में लंबित कार्य पूरा करें : तिर्की
चाईबासा : झारखंड में चुनाव खत्म हो गया है. चुनाव आयोग ने भी आचार संहिता में ढील दे दी है. इस कारण योजनाओं के क्रियान्यवन में अब कोई बाधा नहीं है. सभी विभाग अपने-अपने विभागों का काम पूर्व के अनुसार शुरू कर सकते हैं. इसी आदेश के आलोक में चुनाव खत्म होते ही एसीए (एडिशनल […]
चाईबासा : झारखंड में चुनाव खत्म हो गया है. चुनाव आयोग ने भी आचार संहिता में ढील दे दी है. इस कारण योजनाओं के क्रियान्यवन में अब कोई बाधा नहीं है. सभी विभाग अपने-अपने विभागों का काम पूर्व के अनुसार शुरू कर सकते हैं.
इसी आदेश के आलोक में चुनाव खत्म होते ही एसीए (एडिशनल सेंट्रल असिस्टेंस) की बैठक हुई, जिसमें एसीए के तहत पूर्व में ली गयी तमाम योजनाओं को दो माह में पूरा करने का जिला योजना पदाधिकारी बेंजामिन तिर्की ने आदेश दिया. एसीए के तहत ली गयी पुल, पुलिया, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य उप केंद्रों में जहां डीपीआर और प्राक्कलन बनकर तैयार हो गये हैं वहां काम शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया गया.
वहीं जहां डीपीआर और प्राक्कलन तैयार नहीं हो पाया है वहां शीघ्र डीपीआर व प्राक्कलन बनाने का निर्देश विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंताओं को दिया गया.