प्रेमी युगल पर युवकों ने किया हमला पड़ोसियों से मदद मांगकर बचाई जान

मारवाड़ी उच्च विद्यालय के समीप सोमवार की देर रात हुई घटना चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद के वार्ड संख्या तीन मारवाड़ी उच्च विद्यालय के समीप सोमवार की रात अज्ञात लोगों ने प्रेमी युगल की पिटाई कर दी. युवती के पड़ोस के लोगों से मदद मांगने व थाना को सूचना देने के बाद अपराधी भागे. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 2:39 AM

मारवाड़ी उच्च विद्यालय के समीप सोमवार की देर रात हुई घटना

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद के वार्ड संख्या तीन मारवाड़ी उच्च विद्यालय के समीप सोमवार की रात अज्ञात लोगों ने प्रेमी युगल की पिटाई कर दी. युवती के पड़ोस के लोगों से मदद मांगने व थाना को सूचना देने के बाद अपराधी भागे. जानकारी के मुताबिक, भालुपानी पंचायत के डोमरा गांव निवासी लादु राम गागराई अपनी प्रेमिका के साथ मारवाड़ी स्कूल के समीप किराये के मकान में पहुंचा. चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से कुछ युवक लादुराम गागराई की पीछा करते मारवाड़ी स्कूल के पास पहुंचे.
जैसे ही लादुराम मकान में पहुंचा अज्ञात युवकों ने मारपीट शुरू कर दी. प्रेमी को पीटते देख प्रेमिका ने आसपास के लोगों से चिल्ला कर मदद की गुहार लगायी. आस-पास के लोग घर से बाहर निकलने पर अज्ञात युवक भाग खड़े हुए. इस दौरान घटना की सूचना चक्रधरपुर थाना को दी गयी. थाना की गश्ती टीम ने घटना स्थल पहुंच कर प्रेमी प्रेमिका को पकड़ कर थाना ले गयी.
प्रेमी- प्रेमिका ने बताया कि एक जनवरी को खरसावां श्रद्धांजलि सभा में गये थे. देर शाम चक्रधरपुर लौटने पर दोनों मारवाड़ी स्कूल समीप किराये के घर में रात में रहने गये थे. पांच छह अज्ञात युवकों ने घर पहुंच कर अचानक मारपीट करना शुरू कर दिया. प्रेमी लादु राम गागराई ने बताया कि किराये के मकान में रह कर वह पढ़ाई करता है. मारपीट करने वाले अज्ञात युवकों को वह नहीं पहचानता. पुलिस ने प्रेमी प्रेमिका के परिजन पहुंचने पर पूछताछ कर छोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version