20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बाइक आपस में टकरायीं 3 युवकों ने रेलकर्मी को पीटा

टोंकाटोला मोड़ में घटी घटना, बाइक पुलिया से फेंकी चक्रधरपुर थाना में सतीश प्रधान, मुकेश प्रधान व अनुज प्रधान के नाम शिकायत दर्ज रेलकर्मी चंदा मिंज कार्यालय से सेताहाका अपना गांव लौट रहे थे रेलकर्मी को पुलिया से नीचे फेंकने की धमकी दी, भागकर बचायी जान चक्रधरपुर : नियंत्रण खोने से दो बाइक में आमने-सामने […]

टोंकाटोला मोड़ में घटी घटना, बाइक पुलिया से फेंकी

चक्रधरपुर थाना में सतीश प्रधान, मुकेश प्रधान व अनुज प्रधान के नाम शिकायत दर्ज
रेलकर्मी चंदा मिंज कार्यालय से सेताहाका अपना गांव लौट रहे थे
रेलकर्मी को पुलिया से नीचे फेंकने की धमकी दी, भागकर बचायी जान
चक्रधरपुर : नियंत्रण खोने से दो बाइक में आमने-सामने टक्कर के बाद मारपीट हो गयी. इसमें रेलवे पीडब्ल्यूआइ कार्यालय में कार्यरत रेलकर्मी चंदा मिंज गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक, सोमवार की शाम लगभग छह बजे रेलकर्मी चंदा मिंज कार्यालय से सेताहाका अपना गांव लौट रहे थे. इसी दौरान टोंकाटोला मोड़ में विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से चंदा मिंज की बाइक टकरा गयी. इसके बाद बाइक में सवार तीन युवक सतीश प्रधान, मुकेश प्रधान, अनुज प्रधान ने रेलकर्मी चंदा मिंज की जमकर पिटाई कर दी.
उनकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. तीनों युवकों ने घायल चंदा मिंज को हाथिया पुल से नीचे फेंक देने की बात कही. इस दौरान चंदा मिंज ने किसी तरह तीनों से बच निकल गये. परिजनों को फोन पर सूचना दी. इस बीच चंदा मिंज के बाइक (जेएच06डी-6334) को पुलिया से नीचे फेंक दिया गया. सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पहुंचे. घायल अवस्था में चंदा को उठा कर घर लाये. इस संबंध में रेलकर्मी चंदा मिंज ने चक्रधरपुर थाना में सतीश प्रधान, मुकेश प्रधान व अनुज प्रधान के नाम से लिखित शिकायत की है. इधर, पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें