एक घंटे खड़ी रही राजकोट-संतरागाछी स्पेशल
चक्रधरपुर : बड़ाबांबो-राजखरसावां डाउन रेलखंड में मंगलवार को डेढ़ घंटे का ब्लॉक लेकर ट्रैक मरम्मत का काम किया गया. यह ब्लॉक दोपहर 12 बजे से 1.40 बजे तक लिया गया. इस ब्लॉक के कारण चक्रधरपुर से डाउन रेल लाइन पर गाड़ियों का परिचालन नहीं कराया गया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, […]
चक्रधरपुर : बड़ाबांबो-राजखरसावां डाउन रेलखंड में मंगलवार को डेढ़ घंटे का ब्लॉक लेकर ट्रैक मरम्मत का काम किया गया. यह ब्लॉक दोपहर 12 बजे से 1.40 बजे तक लिया गया. इस ब्लॉक के कारण चक्रधरपुर से डाउन रेल लाइन पर गाड़ियों का परिचालन नहीं कराया गया.
इसी क्रम में चक्रधरपुर आने वाली राजकोट से संतरागाछी चलने वाली राजकोट- संतरागाछी एसी स्पेशल ट्रेन चक्रधरपुर में एक घंटे तक फंसी रही. यह ट्रेन 12.25 बजे चक्रधरपुर आयी, जबकि दोपहर 1.15 बजे रवाना हुई.
वहीं दूसरी ओर, अप दुरांतो को थ्रू भेजने के लिए राजेंद्रनगर-दुर्ग दक्षिण बिहार अप एक्सप्रेस ट्रेन करीब आधा घंटे तक चक्रधरपुर में रुकी. दुरंतो के रवाना होने के बाद दक्षिण बिहार एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया गया. मालूम हो कि अप दुरंतो ट्रेन को थ्रू भेजने के लिए चक्रधरपुर में इस्पात एक्सप्रेस व दक्षिण बिहार एक्सप्रेस ट्रेन को रोका जाता है. मंगलवार को कुहासे के कारण अप दक्षिण बिहार एक्सप्रेस देर से चक्रधरपुर पहुंची थी.