चाईबासा बस स्टैंड के पास साइकिल चोरी करता युवक गिरफ्तार

आरोपी युवक राजनगर के टियासारा गांव का रहने वाला है चाईबासा : चाईबासा बस स्टैंड के पास खड़ी साइकिल चोरी कर ले जाते एक युवक को पुलिस ने मंगलवार को रंगेहाथ पकड़ लिया. युवक को सदर थाना लाया गया. थाना में पूछताछ की जा रही है. उसने अपना नाम राकेश सोरेन और राजनगर थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2018 2:45 AM

आरोपी युवक राजनगर के टियासारा गांव का रहने वाला है

चाईबासा : चाईबासा बस स्टैंड के पास खड़ी साइकिल चोरी कर ले जाते एक युवक को पुलिस ने मंगलवार को रंगेहाथ पकड़ लिया. युवक को सदर थाना लाया गया. थाना में पूछताछ की जा रही है. उसने अपना नाम राकेश सोरेन और राजनगर थाना क्षेत्र के टियासारा गांव के रहने वाला बताया है. मंगलवार को बस स्टैंड के पास बिरसा चौक पर पुलिस तैनात थी. पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति बस स्टैंड के पास सड़क किनारे साइकिल के पास काफी देर से खड़ा था. इसके बाद एक साइकिल का ताला खोलने का प्रयास कर रहा था. इसी समय साइकिल मालिक वहां पहुंच गया. इसके बाद पुलिस को उस व्यक्ति पर शक हुआ. पुलिस उस चोर पर नजर रखी.
कुछ देर के बाद चोर एक लेडिस साइकिल का ताला खोल कर ले जाने लगा, तो उसको पकड़ लिया गया. पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया. उसके पास से चाबी का गुच्छा मिला. इसके बाद उसे हिरासत में लेकर सदर थाना पहुंचा दिया गया. थाना में पूछताछ करने पर चोर ने साइकिल चोरी करने की बात स्वीकार कर लिया. मुफस्सिल थाना अंतर्गत सरजोमगुटु निवासी सुचिता सवैंया के बयान पर 2 जनवरी 2018 को थाना में मामला दर्ज किया गया है. सुचिता सवैंया ने बताया कि सुबह करीब दस बजे वह साइकिल से मंगल बाजार करने के लिए मंगलाहाट गयी थी. साइकिल को बस स्टैंड के पास सड़क किनारे खड़ा वह मंगलाहाट चल गयी. उसे पुलिस ने जानकारी दी कि उसकी साइकिल एक चोर ले जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version