जूते-चप्पल का माला पहना कर गांव में घुमाया, पिटाई
घरों में घुसकर महिलाओं से करता था अश्लील हरकत ग्रामसभा में हुए फैसले के आधार पर मुंडा ने सुनाया फैसला नोवामुंडी के नक्सल प्रभावित बड़ापासेया गांव का मामला नोवामुंडी : घरों में घुसकर महिलाओं से अश्लील हरकत करने के आरोपी दो बच्चे के पिता विजय बोबोंगा को ग्रामसभा के आदेश पर सजा के रूप में […]
घरों में घुसकर महिलाओं से करता था अश्लील हरकत
ग्रामसभा में हुए फैसले के आधार पर मुंडा ने सुनाया फैसला
नोवामुंडी के नक्सल प्रभावित बड़ापासेया गांव का मामला
नोवामुंडी : घरों में घुसकर महिलाओं से अश्लील हरकत करने के आरोपी दो बच्चे के पिता विजय बोबोंगा को ग्रामसभा के आदेश पर सजा के रूप में महिलाओं ने चप्पल-जूतों का माला पहनाकर गांव में घुमाया. वहीं उसकी जमकर पिटायी की. घटना के बाद आरोपी ने अपनी हरकत के लिये महिलाओं व ग्रामसभा से माफी मांगी. वहीं उसने आश्वासन दिया कि अब वह किसी के साथ अशोभनीय हरकत नहीं करेगा. इसके बाद महिलाओं ने उसे छोड़ा. मामला नोवामुंडी के नक्सल प्रभावित बड़ापासेया गांव की है.
महिलाओं की शिकायत पर हुई ग्रामसभा
घटना के संबंध में आरोपी की हरकत से परेशान महिलाओं ने ग्रामसभा में इसकी शिकायत की. इसके बाद ग्रामीण मुंडा तूरी बोबोंगा की अध्यक्षता में ग्रामसभा हुई. इसमें सामाजिक दस्तूर के अनुसार आरोपी को सजा सुनायी गयी. घटना 31 दिसंबर की बतायी जा है. बताया जा रहा है कि विजय बोबोंगा की अशोभनीय हरकत से पड़ोसी बड़ापासेया गांव की महिलाएं परेशान थीं. आरोपी पर अपने रिश्तेदारों के साथ भी अश्लील हरकत करता था. ग्रामसभा में मिला सजा के बाद ऐसा करते फिर पकड़े जाने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देकर छोड़ा गया.