पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में दोस्त की हत्या, गिरफ्तार
आनंदपुर : आनंदपुर थानांतर्गत बुरुतुलुंडा, भुइयां टोला निवासी तुलसीदास पाईक हत्याकांड में पुलिस ने नामजद आरोपी जोटो धनवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी आजाद खान ने बताया कि घटना की रात मृतक और आरोपी नशे में थे. तुलसीदास अकसर जोटो के घर पर आना जाना करता था. आरोपी को शक था कि […]
आनंदपुर : आनंदपुर थानांतर्गत बुरुतुलुंडा, भुइयां टोला निवासी तुलसीदास पाईक हत्याकांड में पुलिस ने नामजद आरोपी जोटो धनवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी आजाद खान ने बताया कि घटना की रात मृतक और आरोपी नशे में थे. तुलसीदास अकसर जोटो के घर पर आना जाना करता था. आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी के साथ तुलसीदास का अवैध संबंध था. 31 दिसंबर की रात जब दोनों नशे में धुत थे, इसी बात को लेकर दोनों में पहले कहासुनी हुई, बाद में आरोपी ने तुलसीदास की हत्या कर दी.
पारिवारिक संबंध था दोनों के बीच : जानकारी के अनुसार आरोपी जोटो और मृतक तुलसीदास के परिवार के लोगों के बीच घनिष्ठ संबंध है. दोनों का पारिवारिक संबंध था. तुलसीदास का जोटो धनवार के घर ज्यादा आना-जाना था.
क्या था मामला : मनोहरपुर रांची मुख्य मार्ग पर डेमटोली के पास 1 जनवरी को तुलसीदास पाईक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला था. तुलसीदास के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि तुलसीदास 31 दिसंबर को शाम चार बजे फुटबॉल खेल देखने की बात कहकर निकला था और वापस नहीं आया. आनंदपुर पुलिस ने मृतक के भाई गोविंद पाइक के बयान पर जोटो धनवार और लोहरा उरांव पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.