मेघालया गेस्ट हाउस में ठहरना और महंगा हुआ
बीते 12 दिसंबर से 2000 रुपये हुआ किराया किरीबुरू : किरीबुरू स्थित सेल के मेघालया गेस्ट हाउस में ठहरना अब महंगा हो गया है. सेल प्रबंधन ने बीते 12 दिसंबर से मेघालया गेस्ट हाउस के कमरों का किराया 1200 रुपये से बढ़ाकर दो हजार रुपये कर दिया है. इससे बाहरी लोगों व पर्यटकों की परेशानी […]
बीते 12 दिसंबर से 2000 रुपये हुआ किराया
किरीबुरू : किरीबुरू स्थित सेल के मेघालया गेस्ट हाउस में ठहरना अब महंगा हो गया है. सेल प्रबंधन ने बीते 12 दिसंबर से मेघालया गेस्ट हाउस के कमरों का किराया 1200 रुपये से बढ़ाकर दो हजार रुपये कर दिया है. इससे बाहरी लोगों व पर्यटकों की परेशानी बढ़ गयी है. उल्लेखनीय है कि दिसम्बर से छह माह पूर्व गेस्ट हाउस का किराया आठ सौ रुपये था. पिछले सात माह में दो बार किराया में वृद्धि कर दो हजार रुपये कर दिया गया है. इस बाबत कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से बाहरी पर्यटकों की बढ़ती संख्या व मेघालया गेस्ट हाउस के कमरों की बढ़ती मांग समेत गेस्ट हाउस के सन सेट प्वाइंट का सौन्दर्यीकरण आदि किये जाने के मद्देनजर किराये में वृद्धि की गयी है. सूत्रों अनुसार किराये में वृद्धि को लेकर लोगों को हो रही दिक्कत के मद्देनजर प्रबंधन इस पर पुनर्विचार कर सकता है.