पश्चिमी सिंहभूम : सोनुआ में नक्सलियों ने दिनदहाड़े फूंके चार ट्रैक्टर व एक जेसीबी

पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ थानांतर्गत लोंजो पंचायत के कुदाबुरू सेरेंगदा टोला के समीप नहर निर्माण में लगे एक जेसीबी व चार ट्रैक्टरों को नक्सलियों ने सोमवार को दिन-दहाड़े फूंक डाला. सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता व एसपी अभियान मनीष रमण पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च अभियान चला रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2018 7:58 PM

पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ थानांतर्गत लोंजो पंचायत के कुदाबुरू सेरेंगदा टोला के समीप नहर निर्माण में लगे एक जेसीबी व चार ट्रैक्टरों को नक्सलियों ने सोमवार को दिन-दहाड़े फूंक डाला. सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता व एसपी अभियान मनीष रमण पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च अभियान चला रहे हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वारदात को 15 से 20 हथियारबंद नक्सलियों ने दोपहर करीब एक बजे अंजाम दिया और कुछ देर रुकने के बाद भाग निकले. सभी गाड़ियां जलकर राख हो गयीं. शाम करीब चार बजे एसपी गुप्ता दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने बताया कि हमले में भाकपा माओवादी के जीवन कंडूलना का हाथ है. हालांकि पुलिस को घटनास्थल से कोई पर्चा नहीं मिला है न ही किसी नक्सल संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
ज्ञात हो कि उक्त निर्माण कार्य चक्रधरपुर की केडी साह कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी करा रही है. जानकारी मिली है कि नक्सलियों ने लेवी नहीं मिलने के कारण घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद आस-पास के ग्रामीणों में दहशत है और कोई भी कुछ कहने से कतरा रहा है.
आते ही छीने चाबी और मोबाइल, डर से भागे ड्राइवर
घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार नहर निर्माण कार्य स्थल पर घटना को अंजाम देने वर्दीधारी नक्सलियों ने सबसे पहले जेसीबी चालक से चाबी मांग ली तथा वहां मौजूद सभी लोगों से मोबाइल फोन ले लिये. उसके बाद उन्होंने ड्रम से डीजल निकालकर पांचों वाहनों को आग लगा दिया. आग लगते ही डर के मारे वाहनों के ड्राइवर भाग निकले और घटना की सूचना अपने मालिकों को दी.

Next Article

Exit mobile version