हाथी ने पटककर एक ग्रामीण को मारा, दूसरा घायल, दहशत
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के धानपाली गांव में रविवार की मध्य रात में सात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों के झुंड ने गांव के 50 वर्षीय जखन महतो को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. साथ ही 25 वर्षीय युवक राजू महतो को भी पटककर गंभीर रूप से घायल कर […]
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के धानपाली गांव में रविवार की मध्य रात में सात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों के झुंड ने गांव के 50 वर्षीय जखन महतो को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. साथ ही 25 वर्षीय युवक राजू महतो को भी पटककर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद परिजन व ग्रामीणों राजू को इलाज के लिए कटक ले गये. जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. हाथियों के झुंड ने कई खेतों में लगे फसल को भी बर्बाद कर दिया. इसके अलावा धानपाली व प्रधानपाली में तीन घर क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों ने मशाल व पटाखों के सहारे काफी मशक्कत के बाद हाथियों को सुबह चार बजे गांव से भगाया.
कैसे हुई घटना :
जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब साढ़े दस बजे हाथियों का झुंड कोयल नदी की ओर से गांव में जखन महतो के खेत में घुस आये. इसी दौरान जखन हाथियों को खेत से भगाने की कोशिश करने लगा. जिस पर एक हाथी ने जखन को उठा कर पटक दिया. वहीं दूसरी तरफ हाथियों के झुंड ने गांव के ही 25 वर्षीय राजू महतो को भी पटक-पटककर कर बुरी तरह से घायल कर दिया. ग्रामीणों ने राजू व जखन को इलाज के लिए राउरकेला के आइजीएच अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने जखन को मृत घोषित कर दिया. जबकि राजू को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए कटक रेफर कर दिया गया. राजू के सिर में गंभीर चोट लगी है.
घर किया क्षतिग्रस्त :
हाथियों ने धानपाली गांव के पद्दु महतो का घर का दरवाजा तोड़ दिया. साथ ही घर के छत को भी नुकसान पहुंचाया. धानापाली गांव से सटे प्रधानपाली गांव में भी हाथियों ने गांव के राजेश उरांव व मिर्जा उरांव के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. बाद में ग्रामीणों ने पटाखे व मशाल के सहारे हाथियों को भगाया.
खेत को किया बर्बाद : हाथियों ने धानापाली गांव के जखन महतो, राजेश महतो व अन्य के खेत में लगे सब्जी के फसल को भी नष्ट कर दिया.
मृतक की पत्नी को 25 हजार रुपये मिला मुआवजा:
घटना के बाद पहुंचे वन कर्मियों ने मामले को लेकर ग्रामीणों से जानकारी हासिल की. वन विभाग की ओर से तत्काल 25 हजार रुपये नकद मुआवजा जखन की पत्नी सोनावती महतो को दी गयी. मनोहरपुर पुलिस ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर मामला दर्ज किया है.
फिलहाल यहां टॉर्च, पटाखा आदि की किल्लत है. जल्द सभी प्रभावित गांवों में मुहैया करा दिया जायेगा. मृतक जखन के परिजन को 4 लाख रुपये और घायल को भी मुआवजा दिलाया जायेगा. तत्काल मृतक के परिजन को 25 हजार रुपये दिया गया है. गांव वालों को मोबिल व अन्य चीजें प्रदान की गयी.
बुधन राम, रेंज पदाधिकारी, पोड़ाहाट वन प्रक्षेत्र