मालुका-डांगुवापोसी थर्ड रेल लाइन का स्पीड ट्रायल आज
रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त सुदर्शन नायक का चक्रधरपुर रेल मंडल का दौरा आजप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री […]
रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त सुदर्शन नायक का चक्रधरपुर रेल मंडल का दौरा आज
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां-डांगुवापोसी रेलखंड के बीच मालुका-डांगुवापोसी थर्ड लाइन का स्पीड ट्रायल 9 जनवरी को किया जायेगा. इसको लेकर रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) सुदर्शन नायक चक्रधरपुर रेल मंडल का दौरा करेंगे. सुबह 5 बजे सीआरएस व रेल अधिकारियों की टीम टाटानगर से डांगुवापोसी स्पेशल ट्रेन से रवाना होंगे. सुबह 8.30 से 13 बजे तक सीआरएस द्वारा थर्ड लाइन का मोटर ट्रॉली से निरीक्षण किया जायेगा. जबकि डांगुवापोसी से मालुका स्पीड ट्रायल किया जायेगा. 12 कोच के इंस्पेक्शन स्पेशल ट्रेन में चक्रधरपुर रेल मंडल के प्रबंधक छत्रसाल सिंह व सभी वरीय अधिकारी एवं एसएलआर/ एसएलआरडी कोच में ग्रुप डी कर्मचारी होंगे.