profilePicture

कोचिंग ट्रेनों को डाउन लूप में लेना शुरू

गोइलकेरा स्टेशन पर यात्री सुविधा बहालप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी? […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2018 5:58 AM

गोइलकेरा स्टेशन पर यात्री सुविधा बहाल

अब कोचिंग ट्रेनों को डाउन में लेना शुरू
गोइलकेरा के ग्रामीणों ने रविवार की शाम में स्टेशन अधीक्षक को सौंपा था ज्ञापन
गोइलकेरा : गोइलकेरा स्टेशन पर सोमवार से यात्री सुविधा बहाल करते हुए सभी अप रेलखंड में रुकने वाली कोचिंग ट्रेनों को डाउन लूप में लेना शुरू कर दिया गया. डाउन रेलखंड से अप रेलखंड को जाने वाली फुट ओवर ब्रिज के टूट जाने के बाद रेल यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा था. जिसको लेकर रविवार को शाम करीब सात बजे ग्रामीण एकता संघ के बैनर तले गोइलकेरा स्टेशन अधीक्षक बीके सिंह को ज्ञापन सौंपा था.
ज्ञापन में यात्रियों को रेल लाइन पारकर अप रेलखंड में जाने से हो रही दिक्कत का हवाला देते हुए सभी अप रेलखंड के कोचिंग ट्रेन को डाउन लूप में लाने की मांग रखी गयी थी. जिसके बाद सोमवार की सुबह से सुविधा बहाल करते हुए सभी अप में रुकने वाली कोचिंग ट्रेन को डाउन लूप में लिया जाने लगा. गामीणों ने मांग किया है कि फुट ओवर ब्रिज बनने तक यह सुविधा बहाल रहे. ज्ञापन सौंपने वालों में ईशा खान, विक्की वाजपेई, राजकुमार सिन्हा, असीत वरण माइती, रामचंद गुप्ता, पप्पू चौरसिया, अनिल पांडेय आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version