झारखंड : माओवादियों ने दिन-दहाड़े फूंके चार ट्रैक्टर व जेसीबी

डीजीपी ने किया था दावा, िदसंबर 2017 तक झारखंड को कर लिया जायेगा नक्सलमुक्त सोनुआ : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ थाना के लोंजो पंचायत के कुदाबुरू सेरेंगदा टोला में नहर निर्माण में लगे एक जेसीबी व चार ट्रैक्टरों को नक्सलियों ने सोमवार को दिनदहाड़े फूंक डाला. जानकारी के अनुसार, 15 से 20 हथियारबंद नक्सलियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2018 8:14 AM
डीजीपी ने किया था दावा, िदसंबर 2017 तक झारखंड को कर लिया जायेगा नक्सलमुक्त
सोनुआ : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ थाना के लोंजो पंचायत के कुदाबुरू सेरेंगदा टोला में नहर निर्माण में लगे एक जेसीबी व चार ट्रैक्टरों को नक्सलियों ने सोमवार को दिनदहाड़े फूंक डाला. जानकारी के अनुसार, 15 से 20 हथियारबंद नक्सलियों ने दोपहर करीब एक बजे घटना को अंजाम दिया. सभी गाड़ियां जलकर राख हो गयीं. शाम करीब चार बजे एसपी अनीश गुप्ता दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि हमले में भाकपा माओवादी के जीवन कंडुलना के दस्ते का हाथ है.
हालांकि पुलिस को घटनास्थल से कोई पर्चा नहीं मिला है, न ही किसी नक्सल संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है. उक्त निर्माण कार्य चक्रधरपुर की केडी साह कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी करा रहीहै. जानकारी मिली है कि नक्सलियों ने लेवी नहीं मिलने के कारण घटना को अंजाम दिया है.
आते ही छीने चाबी व मोबाइल फोन , डर से भागे ड्राइवर : घटना को अंजाम देने आये नक्सलियों ने सबसे पहले जेसीबी चालक से चाबी मांगी तथा वहां मौजूद सभी लोगों से मोबाइल फोन ले लिये. उसके बाद उन्होंने ड्रम से डीजल निकालकर पांचों वाहनों में आग लगा दी. आग लगते ही सभी ड्राइवर भाग निकले और घटना की सूचना अपने मालिकों को दी.
केडी कंस्ट्रक्शन को 60 लाख का नुकसान
– कंपनी के मालिक ने लेवी के मामले से किया इनकार
आगजनी की घटना में केडी कंस्ट्रक्शन कंपनी को करीब 60 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. कंपनी के मालिक कृष्णा देव साह ने यह जानकारी दी. चक्रधरपुर नगर पर्षद अध्यक्ष सह केडी साह कंस्ट्रक्शन के मालिक कृष्णा देव साह ने बताया कि नक्सलियों ने वाहन क्यों जलाया, बता पाना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि कभी भी उनसे लेवी की मांग नहीं की गयी.

Next Article

Exit mobile version