एटीएम बदलकर Rs 22 लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

चाईबासा : मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर अबतक करीब 20-22 लाख रुपये की ठगी कर चुके आरोपी को चाईबासा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी गोपाल कुमार आदित्यपुर थानांतर्गत गम्हरिया के चित्रगुप्त नगर का रहनेवाला है. वह मूल रूप से नवादा जिला के हिसुआ थानांतर्गत धुरीहार गांव का है. उसके पास से विभिन्न बैंकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2018 6:34 AM

चाईबासा : मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर अबतक करीब 20-22 लाख रुपये की ठगी कर चुके आरोपी को चाईबासा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी गोपाल कुमार आदित्यपुर थानांतर्गत गम्हरिया के चित्रगुप्त नगर का रहनेवाला है. वह मूल रूप से नवादा जिला के हिसुआ थानांतर्गत धुरीहार गांव का है. उसके पास से विभिन्न बैंकों के चार एटीएम कार्ड, मोबाइल व एक किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने दी.

उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) प्रकाश सोय, प्रशिक्षु डीएसपी मनोज कुमार, सदर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, मुफस्सिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह, पांड्राशाली ओपी प्रभारी नितिन कुमार सिंह, सदर थाना के सअनि
सर्वदेव राय, हवालदार धनीराम मांझी, मेघराय मुर्मू, किर्ती महतो, छत्रधर नायक आदि की टीम बनाया
गयी थी.
आरोपी गम्हरिया के चित्रगुप्त नगर का रहने वाला
विभिन्न बैंकों के चार एटीएम कार्ड, मोबाइल व एक किलोग्राम गांजा बरामद
बुजुर्ग व एटीएम के बारे में सही से नहीं जानने वालों को निशाना बनाता था
बीएसएनएल मोड़ पर एटीएम की रेकी करता था आरोपी
श्री गुप्ता ने बताया कि बीएसएनएल मोड़ पर आरोपी एक एटीएम से दूसरे एटीएम में घूम-घूमकर रेकी करता था. बुजुर्ग व एटीएम के बारे में सही से नहीं जानने वालों को निशाना बनाता था. उनकी मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदल लेता था. सीसीटीवी फुटेज में उक्त आरोपी का चेहेरा सामने आया है. एसपी ने बताया कि आरोपी गोपाल कुमार लगभग 20-22 लाख रुपये एटीएम फ्रॉड कर चुका है.
वर्ष 2016 में आरोपी ने 12 लाख की ठगी की थी
विदित हो कि वर्ष 2016 में पांड्राशाली ओपी अंतर्गत भोया गांव के सेवानिवृत्त दंपती शिक्षक सिदिऊ हाईबुरू और शिक्षिका नानकी हाईबुरू के बैंक खाते से 12 लाख 25 हजार रुपये गोपाल कुमार ने निकासी कर ली थी. शिक्षक ने बताया चाईबासा के नीमडीह स्थित एसबीआइ के एटीएम में पैसे निकासी करने गये थे. एटीएम के अंदर घुसा तो उनके पीछे एक लड़का खड़ा होकर देख रहा था. मुझे कुछ समस्या होने पर पीछे खड़े युवक ने एटीएम कार्ड मांगा. तुरंत एटीएम कार्ड बदलकर दे दिया.
कुछ दिन बाद वह पासबुक जांच करने बैंक आया, तो पता चला कि उसका खाते से 12 लाख 25 हजार रुपये की निकासी हो चुकी है. इसके बाद सदर थाना में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने एटीएम का सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो आरोपी गोपाल कुमार चेहरा सामने आया है. इसी तरह से मुफस्सिल थाना अंतर्गत नरसंडा निवासी विजय सुंडी का यूको बैंक के एटीएम से 20 हजार रुपये निकासी की गयी है. सीसीटीवी फुटेज में उक्त आरोपी का चेहरा स्पष्ट नजर आ रहा है.

Next Article

Exit mobile version