शिक्षकों को मिला बजट तैयार करने का प्रशिक्षण
चाईबासा : गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न संकुल केन्द्रों में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधान शिक्षक-शिक्षिकाओं को सत्र 2018-19 का बजट तैयार करने से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में उपेन्द्र सिंह, संजीव देव बर्मन, हरिशंकर प्रसाद, रानी पूनम, फूलमती पुरती, कृष्णा देवगम, कमरेन अर्शी, पोनामी सावैयां, सुमित्रा पुरती, लक्ष्मी बोयपाई, पद्मिनी सावैयां, शकुंतला […]
चाईबासा : गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न संकुल केन्द्रों में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधान शिक्षक-शिक्षिकाओं को सत्र 2018-19 का बजट तैयार करने से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में उपेन्द्र सिंह, संजीव देव बर्मन, हरिशंकर प्रसाद, रानी पूनम, फूलमती पुरती, कृष्णा देवगम, कमरेन अर्शी, पोनामी सावैयां, सुमित्रा पुरती, लक्ष्मी बोयपाई, पद्मिनी सावैयां, शकुंतला दिग्गी, ललिता चातर, अनुराग वर्मा, विजय प्रताप, अनीला सुंडी आदि उपस्थित थे.