बीएड कॉलेजों को 30 तक इपीएस परीक्षा लेने का निर्देश
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत व संबद्धता प्राप्त बीएड कॉलेजों को आगामी 30 जनवरी तक इपीएस पेपर की परीक्षा लेने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणी ने कहा कि कॉलेज तृतीय सेमेस्टर की इंटरनल परीक्षा लें. इसके पश्चात विवि को रिपोर्ट जमा करें. पीएचडी का फाइनल वाइवा चाईबासा : […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत व संबद्धता प्राप्त बीएड कॉलेजों को आगामी 30 जनवरी तक इपीएस पेपर की परीक्षा लेने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणी ने कहा कि कॉलेज तृतीय सेमेस्टर की इंटरनल परीक्षा लें. इसके पश्चात विवि को रिपोर्ट जमा करें.
पीएचडी का फाइनल वाइवा
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के पॉलिटिकल साइंस विभाग में गुरुवार को पीएचडी का फाइनल वाइवा हुआ. इसमें मुकेश कुमार मिश्रा (गाइड डॉ संजय आनंद) ने अपने शोध पत्र पेश किया. डीआरसी मेंबरों ने शोध पत्र की जांच कर आगे की कार्रवाई के लिये भेजा. मुख्य अतिथि एलएन मिथिला विश्वविद्यालय समस्तीपुर के प्रो एम अलाम शामिल हुये. मौके पर प्रतिकुलपति डॉ रणजीत सिंह, सोशल साइंस डीन डॉ जेपी मिश्रा, विभागाध्यक्ष डॉ राजेंद्र भारती समेत अन्य डीआरसी व विभागाध्यक्ष उपस्थित थे.