मुफस्सिल थानांतर्गत सिंचाई नहर कॉलोनी की घटना
Advertisement
पति नहीं देता था घर खर्च, पत्नी ने दी जान
मुफस्सिल थानांतर्गत सिंचाई नहर कॉलोनी की घटना पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा पति ने कहा, कमाई नहीं होने के कारण पैसे नहीं दे पाता था चाईबासा : पति के कई दिनों तक घर नहीं जाने व घर चलाने के लिए पैसे नहीं देने से परेशान जेमा केरकेट्टा उर्फ पुतुल केरकेट्टा (22) […]
पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा
पति ने कहा, कमाई नहीं होने के कारण पैसे नहीं दे पाता था
चाईबासा : पति के कई दिनों तक घर नहीं जाने व घर चलाने के लिए पैसे नहीं देने से परेशान जेमा केरकेट्टा उर्फ पुतुल केरकेट्टा (22) ने बुधवार की रात घर में दुपट्टा से फांसी लगा ली. घटना मुफस्सिल थानांतर्गत सिंचाई नहर कॉलोनी की है. गुरुवार की सुबह पड़ोसियों ने जेमा को नहीं देखा, तो खिड़की से झांका. अंदर जेमा दुपट्टा से फांसी पर लटकी थी. इसके बाद उसके पति सन्नी केरकेट्टा को फोन पर जानकारी दी. इसके बाद सुबह 11 बजे राउरकेला से चाईबासा पहुंचा. खिड़की से डंडा घुसाकर दरवाजा खोला गया. पुलिस ने शव नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
तीन माह पूर्व तीसरी शादी की थी सन्नी ने : पति सन्नी केरकेट्टा ने बताया कि जेमा से तीन माह पहले चाईबासा के नरसंडा गांव में शादी की थी. जेमा उसकी तीसरी पत्नी थी. पहली और दूसरी पत्नी को छोड़ दिया है. पहली पत्नी का छह वर्षीय बेटी है, जो नानी के घर महुलसाई में रहती है. दूसरी पत्नी को चाईबासा के गुटुसाई की है. सन्नी नहर कॉलोनी स्थित चुपाई बानरा के घर में किराये में रहता है. वह किराये पर टोटो चलाता है. टोटो मालिक को प्रत्येक दिन 300 रुपये देना पड़ता है. उसके पास पैसा नहीं बचता था. कमाई नहीं होने के कारण पत्नी को पैसा व राशन-पानी नहीं देता था. रात में बहुत कम घर जाता था. रात को इधर-उधर सो जाता है. बुधवार को वह अपने जीजा-दीदी का घर राउरकेला गया था.
रात में घर नहीं जाता था पति: मृतका का चचेरे भाई गोनो सुंडी ने बताया कि दामाद सन्नी केरकेट्टा पत्नी को घर का खर्च नहीं देता था. इधर-उधर मजदूरी और टोटो चलाता है. रात में वह घर नहीं जाता था. जहां-तहां शराब सेवन कर सो जाता है. उसकी बहन ने कई बार मायके नरसंडा गांव जाकर शिकायत की थी. दामाद को समझाया भी गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement