विवाद में जीजा ने डंडा मार साले का सिर फोड़ा
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के शहरी क्षेत्र के सीएचसी के समीप रहने वाले एक जीजा ने किसी बात पर हुई अनबन को लेकर अपने साले को डंडा मारकर सिर फोड़ दिया. घटना सोमवार शाम की है. घटना के बाद घायल को मनोहरपुर सीएचसी में दाखिल कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, बाजार क्षेत्र में रहने […]
मनोहरपुर : मनोहरपुर प्रखंड के शहरी क्षेत्र के सीएचसी के समीप रहने वाले एक जीजा ने किसी बात पर हुई अनबन को लेकर अपने साले को डंडा मारकर सिर फोड़ दिया. घटना सोमवार शाम की है. घटना के बाद घायल को मनोहरपुर सीएचसी में दाखिल कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, बाजार क्षेत्र में रहने वाले पंकज मेहता(45) को उसके जीजा रीतेश ने सिर पर डंडा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आपसी विवाद के बाद जीजा रीतेश ने दरवाजे के बगल में रखे डंडे से मारकर पंकज को घायल कर दिया. पंकज लहुलुहान हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसका प्रारंभिक इलाज करने के बाद चोट को गंभीर बताते हुए उसे चार टांके लगाकर रेफर कर दिया. घटना की सूचना सीएचसी प्रबंधन ने स्थानीय थाने को दी है.