14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनों गांवों में एक साल से बिजली नहीं, आक्रोश

गांवों में लगाया गया ट्रांसफॉर्मर खराब चक्रधरपुर : खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत सुदुरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों गांवों में बिजली एक साल से नहीं है. जिसके खिलाफ सोमवार को विधायक दशरथ गागराई व ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के प्रति रोष जयाता. ग्रामीणों ने कहा कि प्रखंड के शारदा, गाड़ाहातु, रादाहातु, कुंदरूहातु, बड़ागुंटिया, छोटापाताहातु समेत दर्जनों गांव […]

गांवों में लगाया गया ट्रांसफॉर्मर खराब

चक्रधरपुर : खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत सुदुरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों गांवों में बिजली एक साल से नहीं है. जिसके खिलाफ सोमवार को विधायक दशरथ गागराई व ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के प्रति रोष जयाता. ग्रामीणों ने कहा कि प्रखंड के शारदा, गाड़ाहातु, रादाहातु, कुंदरूहातु, बड़ागुंटिया, छोटापाताहातु समेत दर्जनों गांव में पिछले एक साल से बिजली गुल है. सरकार द्वारा गांव में 16 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था. जो एक वर्ष पहले से खराब पड़ा हुआ है.
खराब ट्रांसफॉर्मर को बदलने के लिए ग्रामीणों ने कई बार विभाग को लिखित शिकायत की. लेकिन लाभ नहीं हुआ. जिसके ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मौके पर फूलचांद हेंब्रम, पिरू हेंब्रम, कंचन हेंब्रम, सीताराम हेंब्रम, मुन्ना जारिका, रासिया हेंब्रम, मानकी हेंब्रम, सतारी हेंब्रम, सालुका हेंब्रम, रामधन हेंब्रम, सोनाराम बोदरा, जातुवा राउत, मोरन सिंह राउत समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
बिजली नहीं, पहुंच रहा है हजारों रुपये का बिल: गांव में बिजली नहीं है. लेकिन विभाग प्रत्येक माह हजारों रुपये का बिजली बिल भेज रहा है. सादो गोप, सीता कांडायबुरू, श्रीराम हेंब्रम, जेना कुंई, पातोर कुई, मानकी हेंब्रम, शिवदय कांडायबुरू, काटे हंब्रम, नितिमा कांडायबुरू, रोने हेंब्रम, सिदुई आदि उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह विभाग द्वारा बिजली बिल भेजा जा रहा है.
सात दिन में ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला, तो होगा सड़क जाम
विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि प्रखंड के विभिन्न गांव में खराब पड़े 16 केवीए ट्रांसफॉर्मर को बदल कर एक सप्ताह के अंदर नया 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मरलगाया जाये. अन्यथा ग्रामीणों के साथ मिलकर रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग को जाम किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें