रंगदारी नहीं देने पर घर में घुसकर सरकारी कर्मी को पीटा
चाईबासा : रंगदारी नहीं देने पर सरकारी कर्मचारी बीरेंद्र दास को सत्संग बिहार मंदिर कैंपस स्थित घर में बंधक बनाकर मारपीट की गयी. इस संबंध में मुफस्सिल थाने में शिकायत हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बीरेंद्र ने शिकायत में बताया वह परिसदन चाईबासा का निलंबित कर्मचारी है. वर्तमान में वह […]
चाईबासा : रंगदारी नहीं देने पर सरकारी कर्मचारी बीरेंद्र दास को सत्संग बिहार मंदिर कैंपस स्थित घर में बंधक बनाकर मारपीट की गयी. इस संबंध में मुफस्सिल थाने में शिकायत हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बीरेंद्र ने शिकायत में बताया वह परिसदन चाईबासा का निलंबित कर्मचारी है. वर्तमान में वह टीवी सेंटर के सामने सत्संग बिहार कैंपस स्थित भाड़े के घर में रहता है.
20 जनवरी की दोपहर स्टेशन रोड निवासी अभिमन्यु ने 8404818984 नंबर से फोन पर 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी और मारने की धमकी दी. कुछ देर बाद अभिमन्यु उसके घर आ धमका. उसे उसी के घर में बंधक बना लिया. उसके साथ मारपीट की. अभिमन्यु ने उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की. पत्नी ने घर में 2400 रुपये देने व प्रत्येक सप्ताह पांच हजार रुपये देने की हामी भरने पर छोड़ा. इस संबंध में किसी को कुछ कहने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके पूर्व वह दूसरे नंबर से धमकी दे रहा था. बीरेंद्र इसे मजाक समझ रहा था.