चुनावी घोषणा पत्र के बजाय गुप्त एजेंडा पर काम कर रही सरकार

जिला कांग्रेस कमेटी ने पुराना उपायुक्त कार्यालय पर दिया धरना उपायुक्त को राज्यपाल के नाम 12 सूत्री मांगपत्र सौंपा गया चाईबासा : केंद्र व राज्य सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर जनता को गुमराह कर रही है. चुनावी घोषणा पत्र के बजाय सरकार गुप्त एजेंडा पर काम कर रही है. बेरोजगार युवक-युवतियों के साथ मजाक हो रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2018 4:35 AM

जिला कांग्रेस कमेटी ने पुराना उपायुक्त कार्यालय पर दिया धरना

उपायुक्त को राज्यपाल के नाम 12 सूत्री मांगपत्र सौंपा गया
चाईबासा : केंद्र व राज्य सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर जनता को गुमराह कर रही है. चुनावी घोषणा पत्र के बजाय सरकार गुप्त एजेंडा पर काम कर रही है. बेरोजगार युवक-युवतियों के साथ मजाक हो रहा है. उक्त बातें झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शकील अख्तर अंसारी ने कहीं. वे सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पुराना उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. 12 सूत्री मांगों को लेकर धरना हुआ था.
मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकू ने बताया कि यह प्रदर्शन गोइलकेरा में जिला भू-अर्जन विभाग और पथ निर्माण विभाग द्वारा दोहरा मापदंड अपनाने के खिलाफ, कोल्हान में मानकी-मुंडा से ऑनलाइन मालगुजारी वसूली, राज्य सरकार के सभी विभाग में थर्ड व फोर्थ ग्रेड की नौकरी में ज़िले के अभ्यर्थियों की नियुक्ति सहित अन्य को लेकर किया गया है.
उपायुक्त को राज्यपाल के नाम मांगपत्र सौंपा गया. पूर्व सांसद दुर्गा प्रसाद जामुदा, राहुल आदित्य, त्रिशानु राय, राधामोहन बनर्जी, शैली शैलेन्द्र सिंकू, तुराम बिरुली, संजय बिरुली, जोसेफ पूर्ती, राजकुमार रजक, अशरफुल होदा, सुशीला पुरती, नीतिमा बारी, मेवालाल होनहागा, महावीर बिरुली व अन्य ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version