13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rs 3.40 लाख के नकली नोट व छपाई मशीन जब्त

नोट छापने की प्रिंटर, कागज व रसायन बरामद गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई सभी को पुलिस ने कोर्ट में चालान किया गया जैंतगढ़ : ओड़िशा के देवगढ़ में नकली नोट के धंधे में लिप्त रैकेट का खुलासा देवगढ़ थाना ने किया है. पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से 3.40 लाख रुपये […]

नोट छापने की प्रिंटर, कागज व रसायन बरामद

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
सभी को पुलिस ने कोर्ट में चालान किया गया
जैंतगढ़ : ओड़िशा के देवगढ़ में नकली नोट के धंधे में लिप्त रैकेट का खुलासा देवगढ़ थाना ने किया है. पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से 3.40 लाख रुपये के नकली नोट, प्रिंटर व नकली नोट बनाने वाला भारी मात्रा में कागज जब्त किया है. वहीं धंधे में लिप्त 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पहली घटना बांतला थानांतर्गत कन्हाईनगर गांव की है. देवघर थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ सुलेमान एक्का ने इसकी जानकारी दी.
वर्ष 2013 में सीआरपीएफ ट्रेनिंग छोड़कर भाग आया था सरगना
उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी राजकिशोर साहू वर्ष 2013 में सीआरपीएफ ट्रेनिंग छोड़कर गांव भाग आया था. तावड़ा गांव के सूदन के साथ मिलकर नकली नोट का धंधा कर रहा था.
दरअसल हथमुंडा गांव के निकट राजपथ-53 पर दो युवक जाली नोट लेकर खड़े थे. गुप्त सूचना पर दोनों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से पूछताछ के बाद दो ठिकानों पर छापेमारी की गयी. यहां से 2.74 लाख रुपये के नकली नोट, प्रिंटर, भारी मात्रा में नोट तैयार करने वाले कागज व रसायन जब्त किया है. उनके तीन सहयोगी सहित पांच को गिरफ्तार किया है. इनमें सरगना राजकिशोर साहू, तावड़ा गांव के सूदन बिश्वाल, सुमंत भोई, प्रताप बेहरा, पंचू देहुरी शामिल है. पुलिस ने सभी को कोर्ट चालान कर दिया है.
2000 व 500 के नोट का कलर जेरॉक्स कर चूना लगाता था गोबिंद
दूसरी घटना कालाहांडी जिले के किसिंगा थानांतर्गत फलां गांव की है. सूत्रों के अनुसार मंगलवार की सुबह 8 बजे टिटलागढ़ का ठेकेदार गोबिन्द कुमार राऊत पालम बाज़ार में धर्मेंद्र साहू की दुकान से एक किलो अंगूर खरीद कर दो हजार का एक नोट दिया. धर्मेंद्र समझ गया कि यह नोट नकली है.
उसने इसकी जानकारी अगल बगल के दुकानदार व लोगों को दी. लोगो ने उसे पकड़ कर थाने को सूचना दी. किसिंगा थाना के एएसआइ प्रेम राज कंवर व बलराम सुनाकू घटनास्थल पर पहुंचकर गोबिंद के पास से 31 पीस 2000 का और 9 पीस 500 का नकली नोट जब्त किया. जब्त सभी नोट एक ही सीरियल नंबर है. एक 2000 का और एक 500 के नोट को रंगीन जेरॉक्स किया गया था. ग्रामीण क्षेत्रों में गोबिंद कई ग्रामीणों को ठग चुका है.
विसर्जन जुलूसों में तेज आवाज में गाना बजाते सिस्टम जब्त, थाने में हुआ हंगामा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें