युवा से ही बढ़ता है मतदान का प्रतिशत
चाईबासा : जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को एसएसए मैदान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. उपायुक्त अरवा राजकमल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उपायुक्त ने कहा कि मतदान का प्रतिशत युवा ही बढ़ाते हैं. युवा ही देश के सही मायने में मार्ग दर्शक हैं. उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं को मतदान के […]
चाईबासा : जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को एसएसए मैदान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. उपायुक्त अरवा राजकमल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उपायुक्त ने कहा कि मतदान का प्रतिशत युवा ही बढ़ाते हैं. युवा ही देश के सही मायने में मार्ग दर्शक हैं. उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं को मतदान के बारे में माता-पिता के अलावा गांव में लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया. साथ ही लोगों को शपथ दिलायी. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता, अपर उपायुक्त जयकिशोर प्रसाद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी आर रॉनिटा, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी रवींद्र पांडेय आदि उपस्थित थे.
छात्रों ने निकाली रैली : मतदाता दिवस पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने शहर में जागरूकता निकाली. अपने-अपने स्कूलों से रैली निकलकर सभी एसएसए मैदान पहुंचे. रैली में शामिल छात्र-छात्राओं द्वारा लोगों को मतदान और छूटे हुए युवकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने काे लेकर नारा लगा रहे थे. रैली में स्कॉट हिंदी बालिका विद्यालय, मांगीलाल रूंगटा प्लस टू विद्यालय, एसपीजी मिशन बालक व बालिका विद्यालय, लुथेरान स्कूल, जिला स्कूल आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल थे.
मतदाता दिवस पर बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी : मझगांव. कुमारडूंगी प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को बीडीओ सुजाता कुजूर की अध्यक्षता में मतदाता दिवस मनाया गया. मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाल लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया. इस दौरान मुखिया दिवाकर नायक, बीएलओ प्रशांत पिंगुवा, लक्ष्मी पिंगुवा, ओमन पिंगुवा, प्रधान शिक्षक हरेकृस्ण पिंगुवा, नवल किशोर उपस्थित थे.