झारखंड : बंदूक नहीं, विकास से बदलेगी व्यवस्था : सीएम

गुदड़ी प्रखंड को आठ साल बाद मिला अपना भवन, सीएम ने किया उदघाटन, कहा दिवाली तक प्रखंड के हर घर में बिजली, मार्च तक प्रत्येक प्रखंड में एंबुलेंस : सीएम पुलिस के साथ मिल कर नक्सलवाद को उखाड़ फेंकेगी जनता सोनुवा : आठ वर्ष पूर्व सृजित गुदड़ी प्रखंड को आखिरकार अपना कार्यालय भवन मिल गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2018 6:53 AM
गुदड़ी प्रखंड को आठ साल बाद मिला अपना भवन, सीएम ने किया उदघाटन, कहा
दिवाली तक प्रखंड के हर घर में बिजली, मार्च तक प्रत्येक प्रखंड में एंबुलेंस : सीएम
पुलिस के साथ मिल कर नक्सलवाद को उखाड़ फेंकेगी जनता
सोनुवा : आठ वर्ष पूर्व सृजित गुदड़ी प्रखंड को आखिरकार अपना कार्यालय भवन मिल गया. रविवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नये प्रखंड कार्यालय भवन का विधिवत उदघाटन किया. इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की और साथ ही यह चुनौती भी दी कि अब पुलिस के साथ मिल कर जनता नक्सलवाद को उखाड़ फेंकेगी.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश से कुछ लोग आकर यहां के युवाओं को भटका रहे हैं. लेकिन अब झारखंड की जनता जग चुकी है. पुलिस के साथ मिल कर जनता अब नक्सलवाद को उखाड़ फेंकेगी. व्यवस्था बंदूक से नहीं विकास से बदलेगी. मुख्यमंत्री ने आगेकहा कि पूरे झारखंड में सबसे पहले पश्चिमी सिंहभूम जिले में ही बेरोजगार युवक-युवतियों को सहायक पुलिस के रूप में नियुक्ति दी गयी.
मुख्यमंत्री ने गुदड़ी प्रखंड में 2018 की दिवाली तक हर घर में बिजली पहुंचाने की घोषणा की. साथ ही गुदड़ी प्रखंड कार्यालय में ही सप्ताह में तीन दिन डॉक्टर व एएनएम की उपलब्धता की बात भी कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुबंध पर कार्यरत 2800 एएनएम को जल्द ही नियमित किया जायेगा. उन्होंने घोषणा की कि 2022 तक राज्य के हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाया जायेगा. गोइलकेरा-सरेंगदा-गुदड़ी सड़क का निर्माण जल्द होगा. कस्तूरबा विद्यालयों में एक-एक पुलिस बल तैनात किये जायेंगे.
सीएम ने प्रखंड कार्यालय के लिए जमीन देनेवाले पौलुस बरजो के परिजनों को जल्द नौकरी देने को लेकर डीसी को निर्देश दिया. बजट की चर्चा करते हुए बताया कि आदिवासी विकास समिति व ग्रामीण विकास समिति बनायी जायेगी. उन्होंने ग्रामीणों अपना गांव अपना शासन का मंत्र देते हुए कहा कि ग्रामीणों को जागना होगा.
एक साल में बिजली का वादा किया था, पहले ही पहुंच गया
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल वे इस प्रखंड मुख्यालय में बिजली पावर सब स्टेशन शिलान्यास कार्यक्रम में आये थे, तो एक साल के भीतर बिजली पहुंचाने का वादा किया था और आज उनके गुदड़ी पहुंचने के पहले ही बिजली पहुंच चुकी है.
उन्होंने वर्ष 2018 की दिवाली तक प्रखंड के हर घर में बिजली पहुंचाने की घोषणा की. श्री दास ने यह भी कहा कि मार्च 2018 से राज्य के सभी प्रखंडों में एक-एक एंबुलेंस दिया जायेगा और 108 डायल करने मात्र से ही आधे घंटे में मरीजों को एंबुलेंस की सुविधा मिल सकेगी. उन्होंने कई तरह की योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन किया साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया.

Next Article

Exit mobile version