चाईबासा महिला कॉलेज की प्राचार्या को हटाने की मांग
कोल्हान विवि: कुलपति से मिला छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल पांच दिनों में कार्रवाई नहीं होने पर धरना का अल्टीमेटम प्राचार्या पर छात्र हित के मुद्दों को अनदेखा करने का आरोप चाईबासा : चाईबासा महिला कॉलेज के विवि सचिव सुबोध महाकुंड के नेतृत्व में छात्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को कुलपति डॉ शुक्ला मोहांती से […]
कोल्हान विवि: कुलपति से मिला छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल
पांच दिनों में कार्रवाई नहीं होने पर धरना का अल्टीमेटम
प्राचार्या पर छात्र हित के मुद्दों को अनदेखा करने का आरोप
चाईबासा : चाईबासा महिला कॉलेज के विवि सचिव सुबोध महाकुंड के नेतृत्व में छात्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को कुलपति डॉ शुक्ला मोहांती से मिलकर महिला कॉलेज की प्राचार्या को हटाने की मांग की. छात्रों के ज्ञापन की प्रतिलिपि राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपद्री मुर्मू को भी भेजा गया है. सुबोध महाकुंड ने बताया कि कुलपति ने अगर पांच दिनों में कार्रवाई नहीं की, तो छात्र विश्वविद्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे. विवि उपाध्यक्ष किरण सुंबरुई ने कहा कि छात्रहित की मांग पर प्राचार्या से बातचीत करने गये विश्वविद्यालय सचिव सुबोध महाकुंड के साथ डॉ शैलबाला दास ने अभद्र व्यवहार किया.
सचिव को एसएपी को बुलाकर पिटाई की धमकी दी. छात्राओं ने बताया कि समस्याओं को लेकर प्राचार्या से बातचीत करने जाती हैं, तो उन्हें प्राचार्या धमकी देकर भगा देती हैं. इस दौरान विश्वविद्यालय छात्र संघ की उपाध्यक्ष किरण कुमारी सुंबरुई, महिला कॉलेज की उपाध्यक्ष परिनिंदा कुमारी गोप, सचिव प्रीति पिंगुआ, संयुक्त सचिव अंशु बोदरा, टाटा कॉलेज के सचिन पीपुन बारिक आदि उपस्थित थे.
मुख्य मांगें
महिला कॉलेज की प्राचार्या को हटाया जाये
क्लास रूम का ब्लैकबोर्ड सुधार किया जाये
शौचालय का निर्माण कर छात्राओं की परेशानी दूर करें
कंप्यूटर की कक्षाएं नियमित रूप से चलायी जाये
इंटर में बेवजह फीस पर रोक लगायी जाये