10 दिनों से लापता युवक का शव वैतरणी नदी से मिला
जैंतगढ़ : चंपुआ थानांतर्गत कंकरापाट में वैतरणी नदी से पुलिस ने मंगलवार को एक बालक का शव बरामद किया. शव की पहचान जडीपदा गांव के गंगाराम हाइबुरु के पुत्र शिव हाइबुरु के रूप में हुई. गंगाराम ने बताया कि उनका पुत्र शिव 20 जनवरी को घर से कहीं चला गया था. उसकी काफी खोज की […]
जैंतगढ़ : चंपुआ थानांतर्गत कंकरापाट में वैतरणी नदी से पुलिस ने मंगलवार को एक बालक का शव बरामद किया. शव की पहचान जडीपदा गांव के गंगाराम हाइबुरु के पुत्र शिव हाइबुरु के रूप में हुई. गंगाराम ने बताया कि उनका पुत्र शिव 20 जनवरी को घर से कहीं चला गया था. उसकी काफी खोज की गयी. कहीं नहीं मिला तो इसकी रिपोर्ट चंपुआ थाना में दर्ज करवाया गया.
सोमवार को चंपुआ पुलिस को सूचना मिली कि एक बालक का शव नदी में तैर रहा है. सूचना पाकर चंपुआ पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. शिव के परिवार वालों ने हत्या कर शव नदी में फेंकने की आशंका जतायी है. पुलिस का कहना है की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली मामला का पता चल पाएगा.