13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में सीआरपीएफ जवान चुनौतियों पर खरे उतरे : आइजी

चाईबासा : सीआरपीएफ मध्य सेक्टर लखनऊ के पुलिस महानिरीक्षक सुभाष चंद्र ने मंगलवार को चाईबासा में 197 बटालियन कैंप निरीक्षण किया. उन्होंने सैनिक सम्मेलन में हिस्सा लिया. उन्होंने जवानों से कहा कि जिले में सीआरपीएफ जवान चुनौती पर खरे उतरे हैं. 197 बटालियन के जवान सारंडा के घने जंगलों में नक्सलियों के विरुद्ध लगातार अभियान […]

चाईबासा : सीआरपीएफ मध्य सेक्टर लखनऊ के पुलिस महानिरीक्षक सुभाष चंद्र ने मंगलवार को चाईबासा में 197 बटालियन कैंप निरीक्षण किया. उन्होंने सैनिक सम्मेलन में हिस्सा लिया. उन्होंने जवानों से कहा कि जिले में सीआरपीएफ जवान चुनौती पर खरे उतरे हैं. 197 बटालियन के जवान सारंडा के घने जंगलों में नक्सलियों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रहे हैं.

इसमें काफी सफलता हाथ मिली है. सतर्कतापूर्वक अपने कर्तव्य के निर्वहन के कारण सीआरपीएफ स्थानीय लोगों में अपनी पकड़ बना सकी है. यह काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा वे जवानों की समस्या सुनने व समाधान के लिये आये है. जवान ध्यान रखें कि ऑपरेशन के दौरान कम से कम नुकसान हो. जवानों को हर संभव बचाव कैसे हो, यहीं देखना है. परिचालन व्यवस्था में और सुधार करना है.

जवानों को मानसिक तनाव से दूर रहने का तरीका बताया : उन्होंने जवानों को मानसिक तनाव से दूर रहने व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के गुर बताये. चाईबासा कैंप का निरीक्षण व भ्रमण कर स्थिति देखी. इसके पूर्व क्वार्टर गार्ड की सलामी ली. कैंप परिसर के साथ एमआई रूम-197 बटालियन का निरीक्षण किया. बटालियन के कमांडेंट टीएच खान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. बटालियन के सभी अधिकारियों व जवानों ने उन्हें विश्वास दिलाया गया कि उनके बताये उपाय को याद रखेंगे. मौके पर डॉक्टर सुधाकर राय, दीपक मणि त्रिपाठी, आशीष कुमार समेत अधीनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें