बच्ची ने पानी समझ कर पी ली केरोसिन, भर्ती
आनन-फानन में परिजन लेकर भागे सदर अस्पताल प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जमशेदपुर रेफर किया चाईबासा : पानी समझ कर केरोसिन पी लेने से एक बच्ची की तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद पहले बच्ची को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने जमशेदपुर रेफर कर दिया. घटना चाईबासा […]
आनन-फानन में परिजन लेकर भागे सदर अस्पताल
प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जमशेदपुर रेफर किया
चाईबासा : पानी समझ कर केरोसिन पी लेने से एक बच्ची की तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद पहले बच्ची को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने जमशेदपुर रेफर कर दिया. घटना चाईबासा के मधुबाजार की है. जानकारी अनुसार रोशन कुमार की डेढ़ वर्षीय बेटी पल्लवी कुमारी गुरुवार सुबह करीब नौ बजे घर में खेल रही थी. जबकि मां नहाने गयी थी. इसी दौरान पल्लवी खेलते हुए किचन में चली गयी और पानी समझ कर केरोसिन की बोतल निकल कर पीने लगी. तब मां किचेन में आ गयी और बोतल छीन लिया. इसके कुछ देर बाद बच्ची की तबीयत खराब होने लगी.
इस पर परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक बच्ची उलटी करने लगी थी. साथ ही उसकी स्थिति गंभीर होती जा रही थी. इस पर चिकित्सकों ने जांच कर बेहतर इलाज के लिए पल्लवी को जमशेदपुर रेफर कर दिया. लेकिन परिजन जमशेदपुर नहीं जाकर बच्ची को चाईबासा के ही एक निजी नर्सिंग होम में ले गये, जहां उसका इलाज चल रहा है.